नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक तरफ जहां प्याज के दाम लागातार बढ़ रहें है. वहीं दूसरी तरफ चिकन के दाम में भारी गिरावट आई है. कारोबारियों का कहना है कि प्याज की बढ़ती कीमत का असर चिकन कारोबार पर पड़ रहा है.
गाजीपुर मुर्गा मंडी के कारोबारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस सीजन में कारोबार में भारी गिरावट आई है. चिकन की बिक्री में कमी की वजह, प्याज की बढ़ती कीमत है.
100 रुपये प्रति किलो है चिकन
मुर्गा कारोबारी ने बताया कि मंडी में जिंदा मुर्गा 50 से 60 रुपये प्रति किलो है. जबकि बाजार में चिकन 100 से 150 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है.
चिकन बनाने में ज्यादा होता है प्याज का इस्तेमाल
कारोबारी का कहना है कि चिकन बनाने में प्याज का इस्तेमाल ज्यादा होता है, लेकिन प्याज की कीमत लगातार बढ़ रही है. जिसकी वजह से लोग चिकन कम खा रहे हैं.
कारोबारियों को हो रहा है घाटा
कारोबारियों का कहना है कि चिकन की बिक्री कम होने की वजह से कारोबार में घाटा उठाना पड़ रहा है.