नई दिल्ली: 18 नवंबर से नगर निगम का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर शाहदरा साउथ जोन की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने निगम के नए कार्यों को बैठक में रखा, साथ ही शाहदरा साउथ जोन के पार्षदों से बजट में सहयोग और सुझाव की अपील की.
संदीप कपूर ने बैठक में कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के प्रयास से निगम की आय में इजाफा हुआ है. निगम को घरेलू उद्योग लाइसेंस जारी करने का भी पूर्ण अधिकार मिलने वाला है. संदीप कपूर ने कहा कि आगामी 18 नवंबर से बजट सत्र शुरु होने वाला है. पार्षदों को कहा कि उनके पास निगम की आय बढ़ाने के लिए जो भी सुझाव और विचार है, वह उन्हें जरुर बताए.