ETV Bharat / state

Shri Krishna Janmashtami 2023: किसी भ्रम में न आएं, सात सितंबर को ही मनाएं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी- महंत नारायण गिरि - Shri Krishna Janmashtami 2023

आगामी सात सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी. इसे लेकर महंत नारायण गिरि ने कहा कि 0लोगों के फैलाए भ्रम में न आएं और सात सितंबर को ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाएं.

Celebrate Shri Krishna Janmashtami on September 7
Celebrate Shri Krishna Janmashtami on September 7
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 1, 2023, 7:40 PM IST

महंत नारायण गिरि

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में श्री दूधेश्वरनाथ मठ के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता मंहत नारायण गिरि ने कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर किसी प्रकार भ्रम नहीं है. भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव सात सितंबर को पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उसी दिन मनाई जाती है, जिस दिन मथुरा में यह पर्व मनाया जाता है. इसलिए सात सितंबर को ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत-पूजन करें. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार रामनवमी पर्व अयोध्या के अनुसार निर्धारित होता है, उसी तरह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मथुरा के अनुसार निर्धारित होता है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर में फूल बंगला बनाएंगे वृंदावन के कारीगर, कोलकाता से मंगाए गए दो हजार किलो फूल

महंत नारायण गिरि ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म की रक्षा और दुराचारियों के वध के लिए पृथ्वी पर अवतार लिया था और धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने अपने मामा कंस का भी वध किया. गीता में भगवान ने कहा कि जो धर्म विरोधी है, उसका नाश करने में कोई हर्ज नहीं है. इसलिए धर्म व सत्य मार्ग के पर चलते हुए भगवान श्रीकृष्ण से प्रेरणा लेकर अपने समाज व देश को मजबूत करें. वे विश्व की प्रेरणा ही नहीं बल्कि विश्वगुरु भी हैं. उनके बताए मार्ग पर चलकर ही हम मानवता व विश्व का कल्याण कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-Festivals in September 2023: इस दिन भाद्रपद पूर्णिमा, अजा एकादशी और अमावस्या, जानें माह के व्रत-त्योहार

महंत नारायण गिरि

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में श्री दूधेश्वरनाथ मठ के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता मंहत नारायण गिरि ने कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर किसी प्रकार भ्रम नहीं है. भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव सात सितंबर को पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उसी दिन मनाई जाती है, जिस दिन मथुरा में यह पर्व मनाया जाता है. इसलिए सात सितंबर को ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत-पूजन करें. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार रामनवमी पर्व अयोध्या के अनुसार निर्धारित होता है, उसी तरह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मथुरा के अनुसार निर्धारित होता है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर में फूल बंगला बनाएंगे वृंदावन के कारीगर, कोलकाता से मंगाए गए दो हजार किलो फूल

महंत नारायण गिरि ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म की रक्षा और दुराचारियों के वध के लिए पृथ्वी पर अवतार लिया था और धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने अपने मामा कंस का भी वध किया. गीता में भगवान ने कहा कि जो धर्म विरोधी है, उसका नाश करने में कोई हर्ज नहीं है. इसलिए धर्म व सत्य मार्ग के पर चलते हुए भगवान श्रीकृष्ण से प्रेरणा लेकर अपने समाज व देश को मजबूत करें. वे विश्व की प्रेरणा ही नहीं बल्कि विश्वगुरु भी हैं. उनके बताए मार्ग पर चलकर ही हम मानवता व विश्व का कल्याण कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-Festivals in September 2023: इस दिन भाद्रपद पूर्णिमा, अजा एकादशी और अमावस्या, जानें माह के व्रत-त्योहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.