नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में कार सवार युवक सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज से साफ हुआ है कि बाइक सवार हत्यारे ने हत्याकांड को अंजाम दिया है. हत्यारे ने युवक का काफी देर तक पीछा किया और मौका मिलते ही कार रुकवाया और ड्राइविंग कर रहे सौरभ को गोली मार दी. इससे उसकी मौत हो गई.
गाजीपुर में नौकरी करता था सौरभ: सौरभ मूल रूप से यूपी का रहने वाला था और दिल्ली के गाजीपुर वेस्ट मैनेजमेंट पावर प्लांट में काम करता था. सौरभ की उम्र 27 वर्ष थी. घटना के वक्त उनके साथ पावर प्लांट के ही तीन कर्मचारी थे. उसकी शादी 8 महीने पहले ही हुई थी. उनकी पत्नी 7 माह की गर्भवती है. सौरभ के परिजनों का कहना है कि उसकी किसी से भी कोई रंजिश नहीं चल रही थी. घरवालों को किसी से झगड़े की भी जानकारी नहीं दी थी. ऐसे में उन्हें समझ में नहीं आ रहा हैं कि सौरभ की हत्या किसने और क्यों की.
ये भी पढ़ें: इलाके में डर बनाने की नीयत से फायरिंग करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 पर पहले से दर्ज हैं कई मामले
बुधवार को हुआ था हादसा: पुलिस ने सौरभ के हत्यारे की पहचान कर ली हैं और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गाजीपुर थाने की क्रैक टीम के साथ ही स्पेशल स्टाफ और एएटीएस को भी लगाया गया है. बाइक से बदमाशों ने बुधवार सुबह तकरीबन 6 बजे उस वक्त सौरभ की गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह कार से अपने तीन साथियों के साथ जा रहे थे.
पूरे मामले में पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. थाने के अलावा स्पेशल स्टाफ और एएटीएस की टीम को भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया. टीम लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: भाभी को एसएमएस भेजने के विवाद में पत्थरबाजी, 5 घायल, 1 गिरफ्तार