ETV Bharat / state

गाजियाबाद में डेंगू से कारोबारी के बेटे की मौत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - डेंगू से कारोबारी के बेटे की हुई मौत

गाजियाबाद में एक कारोबारी के बेटे की डेंगू से मौत से हो गई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए हैं. बताया गया कि उसे रविवार को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

businessman son died of dengue in ghaziabad
businessman son died of dengue in ghaziabad
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 10:32 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में डेंगू से मौत होने का पहला मामला सामने आया है. यहां एक कारोबारी के 21 वर्षीय बेटे आयुष गोयल की अस्पताल में मौत हो गई. वह किसी काम से हरिद्वार गया था, जहां उसे बुखार आ गया. 31 जुलाई को उसे डेंगू पॉजिटिव पाया गया था, जिसमें उसके रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या कम पाई गई थी.

गाजियाबाद में डेंगू मरीजों की संख्या
गाजियाबाद में डेंगू मरीजों की संख्या

दरअसल, मामला गाजियाबाद के राजनगर इलाके का बताया जा रहा है. इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तरफ से जानकारी दी गई कि आयुष गोयल कि मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन सिंड्रोम से मृत्यु हुई. उसे 27 जुलाई को बुखार आया था. उसने बुखार के बाद हरिद्वार में दवा ली थी, जिसके बाद वह गाजियाबाद वापस आया और उसने प्राइवेट डॉक्टर को उपचार के लिए कॉन्टेक्ट किया था. शनिवार को उसके खून में प्लेटलेट्स की संख्या डेढ़ लाख पाई गई था. इसके अलावा उसे यूरिन एवं स्टूल पास करने में परेशानी भी हो रही थी. हालत बिगड़ने पर उसे रविवार को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें-New Dengue Cases: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा डेंगू के नए मामले, इस सप्ताह मिले 56 नए मरीज

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया यूनिट एवं स्वास्थ्य विभाग की इकाई को संबंधित दिशा निर्देश दिए और मृतक के घर के आसपास निरोधात्मक एवं उपचारात्मक कार्रवाई की गई. बता दें कि गाजियाबाद में इस सीजन में डेंगू से यह पहली मौत का मामला है. मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार डेंगू के कुल पांच पॉजिटिव मरीज जिले में पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इससे संबंधित जरूरी दिशानिर्देश भी पहले से ही जारी कर दिए हैं और डेंगू से निपटने वाले एंटी डेंगू लार्वा केमिकल का छिड़काव करवाया गया है.

यह भी पढ़ें-Delhi Flood: पानी निकलने के बाद मॉनेस्ट्री में गंदगी का अंबार, डेंगू-चिकनगुनिया होने का खतरा बढ़ा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में डेंगू से मौत होने का पहला मामला सामने आया है. यहां एक कारोबारी के 21 वर्षीय बेटे आयुष गोयल की अस्पताल में मौत हो गई. वह किसी काम से हरिद्वार गया था, जहां उसे बुखार आ गया. 31 जुलाई को उसे डेंगू पॉजिटिव पाया गया था, जिसमें उसके रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या कम पाई गई थी.

गाजियाबाद में डेंगू मरीजों की संख्या
गाजियाबाद में डेंगू मरीजों की संख्या

दरअसल, मामला गाजियाबाद के राजनगर इलाके का बताया जा रहा है. इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तरफ से जानकारी दी गई कि आयुष गोयल कि मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन सिंड्रोम से मृत्यु हुई. उसे 27 जुलाई को बुखार आया था. उसने बुखार के बाद हरिद्वार में दवा ली थी, जिसके बाद वह गाजियाबाद वापस आया और उसने प्राइवेट डॉक्टर को उपचार के लिए कॉन्टेक्ट किया था. शनिवार को उसके खून में प्लेटलेट्स की संख्या डेढ़ लाख पाई गई था. इसके अलावा उसे यूरिन एवं स्टूल पास करने में परेशानी भी हो रही थी. हालत बिगड़ने पर उसे रविवार को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें-New Dengue Cases: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा डेंगू के नए मामले, इस सप्ताह मिले 56 नए मरीज

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया यूनिट एवं स्वास्थ्य विभाग की इकाई को संबंधित दिशा निर्देश दिए और मृतक के घर के आसपास निरोधात्मक एवं उपचारात्मक कार्रवाई की गई. बता दें कि गाजियाबाद में इस सीजन में डेंगू से यह पहली मौत का मामला है. मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार डेंगू के कुल पांच पॉजिटिव मरीज जिले में पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इससे संबंधित जरूरी दिशानिर्देश भी पहले से ही जारी कर दिए हैं और डेंगू से निपटने वाले एंटी डेंगू लार्वा केमिकल का छिड़काव करवाया गया है.

यह भी पढ़ें-Delhi Flood: पानी निकलने के बाद मॉनेस्ट्री में गंदगी का अंबार, डेंगू-चिकनगुनिया होने का खतरा बढ़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.