नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह अनियंत्रित बस ने ऑटो को टक्कर मार दी (Bus hits auto on Delhi Meerut Expressway) जिससे ऑटो में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से एक की मौत हो गई है. घटना के समय ऑटो पूरी तरह से भरी हुई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. वहीं बताया जा रहा है कि बस चालक फरार हो गया है.
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है, जहां पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार बस ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी. इससे ऑटो में सवार लोग घायल हो गए. बस ने ऑटो में पीछे से टक्कर मारी जिसके कारण यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार लोग मेरठ जा रहे थे. कहा जा रहा है कि हादसे के समय बस की रफ्तार काफी ज्यादा थी.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में चारे से भरे चलते ट्रैक्टर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
मामले पर बात करते हुए एसपी देहात ईरज राजा ने बताया की बस चालक के बारे में जानकारी मिल गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक बस चालक मेरठ का रहने वाला है. उसकी पहचान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से की गई है जिसके साथ अन्य फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. बस चालक के पकड़े जाने के बाद उसका मेडिकल भी कराया जाएगा. उन्होंने लोगों से यह आग्रह किया है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाड़ी तेज न चलाएं. साथ ही यह भी कहा कि ऑटो चालक ने क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाया था जिससे यह हादसा हुआ. ऐसे ऑटोवालों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप