ग्रेटर नोएडा: कासना थाना क्षेत्र में स्कूटी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद बात इतनी बढ़ गई की एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग शुरू कर दी और इस फायरिंग में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. फिलहाल घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. गोली चलाने वाला आरोपी युवक फरार है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस का बयान: कासना थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि ग्राम सिरसा में स्कूटी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसमें एक पक्ष प्रदीप और दूसरा पक्ष सतीश है. ये दोनों एक दूसरे के पड़ोसी हैं. एक ही परिवार से संबंध रखते हैं. कालू उर्फ नीतीश नाम के युवक ने स्कूटी को रास्ते में खड़ा कर रखा था. जिसके बाद दूसरे पक्ष का प्रदीप गाड़ी से आया और गाड़ी हटने को कहने लगा लेकिन उसने स्कूटी नहीं हटाई. इसके बाद दोनों पक्षों में गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के सचिन और अंकित ने फायरिंग कर दी.
बताया जा रहा है कि सचिन के पास लाइसेंसी पिस्टल है, जबकि अंकित द्वारा अवैध हथियार से फायरिंग की गयी. फायरिंग में पहले पक्ष के रोहित को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल पुलिस ने फायरिंग करने वाले अंकित के भाई अंकुर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी है. केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है