नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदी नगर एमएम डिग्री कॉलेज में बीए की परीक्षा चल रही थी. कॉलेज की फ्लाइंग स्क्वाड जांच कर रही थी. इसी दौरान एक नाबालिग को पकड़ा गया, जो बीए की परीक्षा देने आया था. दरअसल युवक किसी और की जगह परीक्षा देने के लिए आया था. फोटो का मिलान होते ही आरोपी को पकड़ लिया गया. एडमिट कार्ड में जो फोटो था वह छात्र के दस्तावेजों से मैच नहीं हुआ, जिसके बाद पोल खुल गई.
छात्र ने भागने का भी प्रयास किया, लेकिन मोदीनगर में स्थित डिग्री कॉलेज के प्राचार्य ने स्टाफ की मदद से आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और जांच-पड़ताल में भी आरोप सही साबित हुआ. आरोपी लड़के की उम्र 17 साल है, जिस लड़के की जगह वह परीक्षा दे रहा था उसके बारे में भी पुलिस जानकारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में गार्ड को रौंदती हुई निकल गई ऑडी, देखें वीडियो
एसीपी रितेश त्रिपाठी का कहना है कि एमएम डिग्री कॉलेज से संबंधित डिटेल ले ली गई है और मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. यह परीक्षा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अधीन चल रही थी. जिस छात्र की जगह पर आरोपी परीक्षा देने के लिए आया था वह मुरादनगर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने एक फिल्म देखकर यह फार्मूला सीखा था. जो लड़का परीक्षा देने आया था वह पढ़ाई लिखाई में होशियार है, इसीलिए वह अपने दोस्त की जगह परीक्षा देने के लिए आ गया. हालांकि, पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि इस मामले में कोई रैकेट तो काम नहीं कर रहा है. इस मामले की डिटेल यूनिवर्सिटी को भी भेजी जा रही है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: ऑटो चालक की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिसकर्मियों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज