नई दिल्ली: सीएम केजरीवाल पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में बुधवार शाम रोड शो कर रहे थे. इस रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री के साथ खुली जीप में स्थानीय उम्मीदवार एस के बग्गा भी सवार थे. एक गली से गुजरते समय मुख्यमंत्री गलियों में खड़े लोगों की तरफ हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, उसी दौरान कुछ युवक हाथों में काले झंडे लिए सामने आए और मुख्यमंत्री के सामने झंडे दिखाने लगे.
विधायक से नाराज थे युवक
मुख्यमंत्री के साथ चल रहे हैं सुरक्षा कर्मी तुरंत सकते में आए और वे युवकों के सामने खड़े हो गए और कुछ ही पल में मुख्यमंत्री की खुली जीप आगे निकल गई. लेकिन युवक तब भी झंडे दिखाते रहे. ईटीवी भारत ने उन सभी से उनकी नाराजगी और मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के कारणों को लेकर बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि विधायक काम नहीं कराते और क्षेत्र में नहीं दिखते.
अन्य युवकों ने कहा- विधायक कराते हैं काम
इन युवकों का कहना था कि विधायक बीते 5 साल में गलियां नहीं बनवा सके, विकास के कार्य ठीक तरह से नहीं करा सके. हालांकि इसी जगह पर कुछ ऐसे युवक भी सामने आए, जो काले झंडे दिखाने वाले युवकों की बातों से इत्तेफाक नहीं रखते थे. उनका कहना था कि विधायक यहां पर लगातार विकास कार्य कराते हैं और हमेशा क्षेत्र में दिखते हैं.
आज से शुरू हुआ है रोड शो
गौरतलब है कि बुधवार से मुख्यमंत्री केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने रोड शो की शुरुआत की है. सुबह में उन्होंने बादली और आदर्श नगर विधानसभा में रोड शो किया था. उसके बाद शाम में कृष्णा नगर और शाहदरा में रोड शो किया. लेकिन कृष्णा नगर के रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री को काले झंडे के साथ विरोध का सामना करना पड़ा.