नई दिल्ली/गाजियाबाद: मतगणना पूरी होने के बाद गाजियाबाद के 9 नगर निकायों के परिणाम घोषित हो गए हैं. 9 नगर निकायों में से दो पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम लहराया है जबकि अन्य पर गठबंधन, बहुजन समाज पार्टी, आजाद समाज पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी जीत हासिल करने में कामयाब रहे. नगर निगम और नगर पालिका लोनी में ईवीएम से जबकि बाकी नगर निकाय में बैलट से मतदान हुआ था. कुल 294 वार्ड, 606 मतदान केंद्र, 2371 मतदेय स्थलों पर 25 लाख 80 हजार 225 मतदाताओं में से कुल 11 लाख 75 हजार 989 मतदाताओं ने मतदान किया था. यहां पार्षद और सभासद पद के लिए कुल 1730 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.
ये हैं गजियाबाद के 9 नगर निकायों में जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी.
1. नगर निगम गाजियाबाद की बीजेपी मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल ने जीत दर्ज की.
2. नगर पालिका परिषद लोनी में आरएलडी गठबंधन प्रत्याशी रंजीता धामा ने जीत दर्ज की.
3. नगर पालिका परिषद मुरादनगर में बीएसपी प्रत्याशी छम्मी चौधरी ने जीत हासिल की.
4. नगर पालिका परिषद मोदीनगर से बीजेपी प्रत्याशी विनोद जाटव ने जीत हासिल की.
5. नगर पालिका परिषद खोड़ा-मकनपुर से निर्दलीय प्रत्याशी मोहिनी शर्मा ने जीत दर्ज की.
6. नगर पंचायत फरीदनगर से आजाद समाज पार्टी गठबंधन प्रत्याशी रेशमा ने जीत दर्ज की.
7. नगर पंचायत पतला से आरएलडी प्रत्याशी रीता चौधरी ने जीत दर्ज की.
8. नगर पंचायत निवाड़ी से सपा गठबंधन प्रत्याशी अनिल त्यागी ने जीत हासिल की.
9. नगर पंचायत डासना से बसपा प्रत्याशी बागे जहां ने जीत हासिल की.
देखें किस वार्ड से कौन बना पार्षद
गाजियाबाद के 9 नगर निकायों में से दो पर BJP ने लहराया परचम, कहां से किसने मारी बाजी, देखें लिस्ट - नगर पालिका परिषद लोनी
गाजियाबाद के 9 नगर निकायों के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिये गए हैं. दो पर भाजपा ने जबकि गठबंधन, बीएसपी, आजाद समाज पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है.
नई दिल्ली/गाजियाबाद: मतगणना पूरी होने के बाद गाजियाबाद के 9 नगर निकायों के परिणाम घोषित हो गए हैं. 9 नगर निकायों में से दो पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम लहराया है जबकि अन्य पर गठबंधन, बहुजन समाज पार्टी, आजाद समाज पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी जीत हासिल करने में कामयाब रहे. नगर निगम और नगर पालिका लोनी में ईवीएम से जबकि बाकी नगर निकाय में बैलट से मतदान हुआ था. कुल 294 वार्ड, 606 मतदान केंद्र, 2371 मतदेय स्थलों पर 25 लाख 80 हजार 225 मतदाताओं में से कुल 11 लाख 75 हजार 989 मतदाताओं ने मतदान किया था. यहां पार्षद और सभासद पद के लिए कुल 1730 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.
ये हैं गजियाबाद के 9 नगर निकायों में जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी.
1. नगर निगम गाजियाबाद की बीजेपी मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल ने जीत दर्ज की.
2. नगर पालिका परिषद लोनी में आरएलडी गठबंधन प्रत्याशी रंजीता धामा ने जीत दर्ज की.
3. नगर पालिका परिषद मुरादनगर में बीएसपी प्रत्याशी छम्मी चौधरी ने जीत हासिल की.
4. नगर पालिका परिषद मोदीनगर से बीजेपी प्रत्याशी विनोद जाटव ने जीत हासिल की.
5. नगर पालिका परिषद खोड़ा-मकनपुर से निर्दलीय प्रत्याशी मोहिनी शर्मा ने जीत दर्ज की.
6. नगर पंचायत फरीदनगर से आजाद समाज पार्टी गठबंधन प्रत्याशी रेशमा ने जीत दर्ज की.
7. नगर पंचायत पतला से आरएलडी प्रत्याशी रीता चौधरी ने जीत दर्ज की.
8. नगर पंचायत निवाड़ी से सपा गठबंधन प्रत्याशी अनिल त्यागी ने जीत हासिल की.
9. नगर पंचायत डासना से बसपा प्रत्याशी बागे जहां ने जीत हासिल की.
देखें किस वार्ड से कौन बना पार्षद