नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में एक नगर पालिका और चार नगर पंचायतों के नगर निकाय चुनाव के परिणाम शनिवार को घोषित हो गए. यहां दादरी नगरपालिका से अध्यक्ष पद के चुनाव पर भाजपा ने तीसरी बार जीत दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी गीता पंडित ने अपने निकट प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अयूब मलिक को हराते हुए जीत की हैट्रिक मारी. उन्होंने अयूब मलिक को 5,756 वोटों के भारी अंतर से हराया. मतगणना पांच राउंड तक चली, जिसके बाद चुनाव के परिणाम घोषित किए गए. चुनाव में गीता पंडित को 22,240 और अयूब मलिक को 16,416 वोट मिले.
दादरी के मिहिर भोज इंटर कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार सुबह लगभग 8 बजे से मतगणना शुरू हुई थी. भाजपा प्रत्याशी ने पहले राउंड की मतगणना से ही बढ़त बना ली थी. गीता पंडित को पहले राउंड में 6,023 वोट मिले जबकि उसके निकट प्रतिद्वंदी अयूब मलिक को 4,751 वोट मिले. वहीं बसपा प्रत्याशी राव रविंदर भाटी को 1,238 और कांग्रेस प्रत्याशी अशोक शर्मा को 265 वोट मिले. जबकि रालोद और आजाद समाज पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी आजाद मलिक पहले दौर में ही चुनाव मैदान से बाहर दिखे, जिन्हें महज 173 वोट ही मिल सके.
अंतिम और निर्णायक 5वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की औपचारिकताओं को पूरा किया. वहीं अंतिम राउंड में बसपा प्रत्याशी का वोटों का आंकड़ा 3,953, कांग्रेस प्रत्याशी की वोटों का आंकड़ा 1,147 और गठबंधन प्रत्याशी के वोटों का आंकड़ा 559 पर आकर रुक गया.
इसके अलावा चार नगर पंचायतों के भी परिणाम घोषित किए गए, जिनमें दनकौर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी राजवती ने 116 मतों से जीत हासिल की. इसमें राजवती देवी को 3,505 वोट प्राप्त हुए जबकि उनके निकट प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी रोशनी ने 3,389 वोट हासिल किए. उनके अलावा सपा प्रत्याशी गौरा ने 354 और बीएसपी प्रत्याशी पूनम ने 507 वोट प्राप्त किए. उधर बिलासपुर नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी लता ने 389 मतों से जीत हासिल की. उन्हें चुनाव में 1,888 वोट मिले और उनके निकट प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी सुदेश नागर को 1,499, आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी तरन्नुम को 790 व समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीना को 644 वोट प्राप्त हुए.
वहीं जेवर नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी नारायण महेश्वरी ने 806 मतों से जीत दर्ज की. उन्हें 9,281 वोट मिले. उनके निकट प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी प्रत्याशी औरंगजेब अली को 4,752, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी धर्मेंद्र को 2,500 और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी तेजपाल शांत को 454 वोट प्राप्त हुए. इसके अतिरिक्त जहांगीरपुर नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी गजेंद्र ने 356 मतों से जीत हासिल की, जिनको कुल 1,668 वोट मिले. उनके प्रतिद्वंदियों में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी फ्राईम को 1,312, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी जयप्रकाश शर्मा को 885 और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जाने आलम को 737 वोट प्राप्त हुए.
यह भी पढ़ें-Celebration at AAP Office: जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आप की जीत, दिल्ली कार्यालय में जश्न शुरू