नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिला के यमुना विहार बीजेपी में ने AAP सरकार पर जनता के आरोप पत्र नाम के कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें बीजेपी नेताओं ने जनता की तरफ से दिल्ली सरकार पर लगाए गए आरोप पत्र की बुकलेट भी जारी की. जिसे BJP आने वाले दिनों में घर घर तक पहुंचाएगी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता खुद जिलाध्यक्ष अजय महावर ने की. जबकि इस मौके पर योगेंद्र सिंह राजौरा, पूर्व विधायक भीष्म शर्मा, चौ.महक सिंह, डॉ.यूके चौधरी, राजकुमार बल्लन चेयरमैन एजुकेशन कमेटी, ईडीएमसी, पूनम चौहान समेत जिलेभर के भाजपा नेता मौजूद रहे.
बीजेपी नेताओं ने कहा कि सिग्नेचर ब्रिज के लिए सांसद ने फंड दिया, शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के लिए सांसद भूख भड़ताल पर बैठे तब जाकर यह काम एलजी के माध्यम से हुआ.
'केजरीवाल ने आम आमदी से किया है छल'
इस मौके पर ईडीएमसी में एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन राजकुमार बल्लन ने कहा कि आम आदमी की बात करने वाले केजरीवाल ने आम आदमी के साथ ही छल किया है, वह कोई भी वादा करके आगे निकल गए, जो कहा कभी पूरा नहीं किया. जिसकी वजह से राजनीतिज्ञों के प्रति अविश्वास पैदा हो गया है, इस विश्वास को हासिल करने में हर किसी को बहुत प्रयत्न करने पड़ेंगे.
'विज्ञापन पर फूंक दिए 1000 करोड़'
अजय महावर ने कहा कि आप सरकार पर जनता के इतने आरोप हैं कि अगर बताने बैठ जाये तो कई घंटे भी कम हैं. निगम चुनाव के समय केजरीवाल कहने लगे कि बीजेपी को बोट दोगे तो डेंगू फेल जाएगा. निगम ने जब अपनी मेहनत से उसे खत्म करने का काम किया तो बड़े विज्ञान देकर उसका श्रेय लेने लगे. दिल्ली सरकार ने डेढ़ सौ से दो सौ करोड़ सालाना विज्ञान पर खर्च किये यानी एक हजार करोड़ रुपये तो सिर्फ विज्ञापन पर खर्च की बात तो केजरीवाल ने भी कबूली है.