ETV Bharat / state

BJP ने पेश किया केजरीवाल सरकार पर जनता का आरोप पत्र

दिल्ली के यमुना विहार में बीजेपी ने AAP सरकार पर जनता का आरोप पत्र पेश करते हुए कार्यक्रम को किया. जहां बीजेपी नेताओं ने आप सरकार की कमियों को गिनाया.

BJP organizes AAP government charge sheet program
आप सरकार पर जनता का आरोप पत्र
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 8:41 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिला के यमुना विहार बीजेपी में ने AAP सरकार पर जनता के आरोप पत्र नाम के कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें बीजेपी नेताओं ने जनता की तरफ से दिल्ली सरकार पर लगाए गए आरोप पत्र की बुकलेट भी जारी की. जिसे BJP आने वाले दिनों में घर घर तक पहुंचाएगी.

आप सरकार पर जनता का आरोप पत्र

कार्यक्रम की अध्यक्षता खुद जिलाध्यक्ष अजय महावर ने की. जबकि इस मौके पर योगेंद्र सिंह राजौरा, पूर्व विधायक भीष्म शर्मा, चौ.महक सिंह, डॉ.यूके चौधरी, राजकुमार बल्लन चेयरमैन एजुकेशन कमेटी, ईडीएमसी, पूनम चौहान समेत जिलेभर के भाजपा नेता मौजूद रहे.


बीजेपी नेताओं ने कहा कि सिग्नेचर ब्रिज के लिए सांसद ने फंड दिया, शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के लिए सांसद भूख भड़ताल पर बैठे तब जाकर यह काम एलजी के माध्यम से हुआ.

'केजरीवाल ने आम आमदी से किया है छल'
इस मौके पर ईडीएमसी में एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन राजकुमार बल्लन ने कहा कि आम आदमी की बात करने वाले केजरीवाल ने आम आदमी के साथ ही छल किया है, वह कोई भी वादा करके आगे निकल गए, जो कहा कभी पूरा नहीं किया. जिसकी वजह से राजनीतिज्ञों के प्रति अविश्वास पैदा हो गया है, इस विश्वास को हासिल करने में हर किसी को बहुत प्रयत्न करने पड़ेंगे.

'विज्ञापन पर फूंक दिए 1000 करोड़'
अजय महावर ने कहा कि आप सरकार पर जनता के इतने आरोप हैं कि अगर बताने बैठ जाये तो कई घंटे भी कम हैं. निगम चुनाव के समय केजरीवाल कहने लगे कि बीजेपी को बोट दोगे तो डेंगू फेल जाएगा. निगम ने जब अपनी मेहनत से उसे खत्म करने का काम किया तो बड़े विज्ञान देकर उसका श्रेय लेने लगे. दिल्ली सरकार ने डेढ़ सौ से दो सौ करोड़ सालाना विज्ञान पर खर्च किये यानी एक हजार करोड़ रुपये तो सिर्फ विज्ञापन पर खर्च की बात तो केजरीवाल ने भी कबूली है.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिला के यमुना विहार बीजेपी में ने AAP सरकार पर जनता के आरोप पत्र नाम के कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें बीजेपी नेताओं ने जनता की तरफ से दिल्ली सरकार पर लगाए गए आरोप पत्र की बुकलेट भी जारी की. जिसे BJP आने वाले दिनों में घर घर तक पहुंचाएगी.

आप सरकार पर जनता का आरोप पत्र

कार्यक्रम की अध्यक्षता खुद जिलाध्यक्ष अजय महावर ने की. जबकि इस मौके पर योगेंद्र सिंह राजौरा, पूर्व विधायक भीष्म शर्मा, चौ.महक सिंह, डॉ.यूके चौधरी, राजकुमार बल्लन चेयरमैन एजुकेशन कमेटी, ईडीएमसी, पूनम चौहान समेत जिलेभर के भाजपा नेता मौजूद रहे.


बीजेपी नेताओं ने कहा कि सिग्नेचर ब्रिज के लिए सांसद ने फंड दिया, शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के लिए सांसद भूख भड़ताल पर बैठे तब जाकर यह काम एलजी के माध्यम से हुआ.

'केजरीवाल ने आम आमदी से किया है छल'
इस मौके पर ईडीएमसी में एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन राजकुमार बल्लन ने कहा कि आम आदमी की बात करने वाले केजरीवाल ने आम आदमी के साथ ही छल किया है, वह कोई भी वादा करके आगे निकल गए, जो कहा कभी पूरा नहीं किया. जिसकी वजह से राजनीतिज्ञों के प्रति अविश्वास पैदा हो गया है, इस विश्वास को हासिल करने में हर किसी को बहुत प्रयत्न करने पड़ेंगे.

'विज्ञापन पर फूंक दिए 1000 करोड़'
अजय महावर ने कहा कि आप सरकार पर जनता के इतने आरोप हैं कि अगर बताने बैठ जाये तो कई घंटे भी कम हैं. निगम चुनाव के समय केजरीवाल कहने लगे कि बीजेपी को बोट दोगे तो डेंगू फेल जाएगा. निगम ने जब अपनी मेहनत से उसे खत्म करने का काम किया तो बड़े विज्ञान देकर उसका श्रेय लेने लगे. दिल्ली सरकार ने डेढ़ सौ से दो सौ करोड़ सालाना विज्ञान पर खर्च किये यानी एक हजार करोड़ रुपये तो सिर्फ विज्ञापन पर खर्च की बात तो केजरीवाल ने भी कबूली है.

Intro:भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार की कमियों को गिनाते हुए AAP सरकार पर जनता का आरोप पत्र पेश किया है.उत्तर पूर्वी जिले की बी ब्लॉक मार्केट यमुना विहार में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने बताया कैसे पांच साल दिल्ली की केजरीवाल सरकार आम आदमी को तरह तरह के फ्री वाले प्रलोभन देते हुए ठगती रही, भाजपा नेताओं ने जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं करने का भी आरोप लगाया.



Body:उत्तर पूर्वी जिला भाजपा की तरफ से घोंडा विधानसभा के यमुना विहार बति ब्लॉक मार्केट में दिल्ली की AAP सरकार पर जनता के आरोप पत्र नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा नेताओं ने जनता की तरफ से दिल्ली सरकार पर लगाए आरोप पत्र की एक बुकलेट भी जारी की जिसे भारतीय जनता पार्टी आने वाले दिनों में लोगों के घर घर पर पहुंचाएगी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता खुद जिलाध्यक्ष अजय महावर ने की जबकि इस मौके पर योगेंद्र सिंह राजौरा, पूर्व विधायक भीष्म शर्मा, चौ.महक सिंह, डॉ.यूके चौधरी, राजकुमार बल्लन चेयरमैन एजुकेशन कमेटी,ईडीएमसी, पूनम चौहान समेत जिलेभर के भाजपा नेता मौजूद रहे.
भाजपा नेताओं ने कहा कि सिग्नेचर ब्रिज के लिए सांसद ने फंड दिया, शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के लिए सांसद भूख भड़ताल पर बैठे तब जाकर यह काम एलजी के माध्यम से हुआ.

केजरीवाल ने आम आमदी से किया है छल
इस मौके पर ईडीएमसी में एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन राजकुमार बल्लन ने कहा कि आम आदमी की बात करने वाले केजरीवाल ने आम आदमी के साथ ही छल किया है,वह कोई भी वादा करके आगे निकल गए,जो कहा कभी पूरा नहीं किया. जिसकी वजह से राजनीतिज्ञों के प्रति अविश्वास पैदा हो गया है, इस विश्वास को हासिल करने में हर किसी को बहुत प्रयत्न करने पड़ेंगे.

विज्ञापन पर फूंक दिए 1000 करोड़
अजय महावर ने कहा कि आप सरकार पर जनता के इतने आरोप हैं कि अगर बताने बैठ जाये तो कई घंटे भी कम हैं,निगम चुनाव के समय केजरीवाल कहने लगे कि बीजेपी को बोट दोगे तो डेंगू फेल जाएगा,निगम ने जब अपनी मेहनत से उसे खत्म करने का काम किया तो बड़े विज्ञान देकर उसका श्रेय लेने लगे.दिल्ली सरकार ने डेढ़ सौ से दो सौ करोड़ सालाना विज्ञान पर खर्च किये यानी एक हजार करोड़ रुपये तो सिर्फ विज्ञापन पर खर्च की बात तो केजरीवाल ने भी कबूली है.





Conclusion:AAP सरकार पर जनता का आरोप पत्र पेश करते हुए भाजपा ने घोंडा विधानसभा के यमुना विहार इलाके में इस कार्यक्रम को किया भाजपा नेताओं ने दिल्ली की आप सरकार की कमियों को गिनाया.

भाजपा के उत्तर पूर्वी दिल्ली के जिलाध्यक्ष अजय महावर के साथ अन्य भाजपा नेताओं के साथ वॉक थ्रू किया है.....


बाईट 1
अजय महावर
जिलाध्यक्ष, भाजपा

बाईट 2
योगेंद्र सिंह राजौरा
जिला महामंत्री, भाजपा

बाईट 3
पूनम चौहान
प्रदेश मंत्री,भाजपा

बाईट 4
डॉ.यूके चौधरी
जिला उपाध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.