नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के उन्नाव संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके के एक मंदिर परिसर में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना की. साथ ही अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने रंग बदलने में गिरगिट को भी शर्मिंदा कर दिया है.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल, अन्ना आंदोलन के दौरान रामलीला ग्राउंड में दिए भाषण में कुछ और बोलते थे और अब कुछ और बोलते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को अरविंद केजरीवाल के फ्री के जाल में नहीं फंसना चाहिए.
ये भी पढ़ें : MCD Mayor Election: मेयर चुनाव के लिए आज चौथी बार होगी बैठक, क्या आज दिल्ली को मिलेगा मेयर?
रामचरित मानस को फाड़े जाने को लेकर साक्षी महाराज ने कहा कि संत के कपड़े पहनकर कोई संत नहीं होता है. रावण ने भी संत के कपड़े पहने थे और उसने भी मां जानकी का अपरहण किया था. हिंदू कुल में जन्म लेने से कोई हिंदू नहीं हो सकता, राक्षस भी हो सकता है, व्यक्ति अपने कर्म से बड़ा और छोटा होता है. कर्म से ही देवता होता है और राक्षस होता है.
साक्षी महाराज ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं ने ऐलान किया है कि वह लोग होली पर रामचरित मानस को जलाएंगे. मेरा उनसे यही कहना है कि इसके बाद कोई समाजवादी पार्टी का नाम लेने वाला कोई हिंदुस्तान में नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि सदियों से हिंदुत्व का विरोध होता रहा है, लेकिन हिंदुत्व का अस्तित्व खत्म नहीं हो सकता है.
ये भी पढ़ें : Sania Mirza Retirement: सानिया ने दुबई में हार के साथ अपने करियर का अंत किया, यहां देखें उनकी उपलब्धियां और पुरस्कार