नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर वैक्सीन वाली नाव लेकर यमुना खादर की उस टापू पर पहुंचे, जहां जाने का एक ही साधन नाव है. दरअसल, गौतम गंभीर ने क्षेत्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाया है. इसी अभियान के तहत ही गौतम गंभीर यमुना खादर के चिल्ला इलाके के उस जगह पहुंचे, जहां कई परिवार पानी के बीच रहते हैं और अब तक उन्हें कोरोना का वैक्सीन नहीं लग पाया है .
डॉक्टरों की टीम के साथ पहुंचे गौतम गंभीर ने करीब 100 लोगों को कोरोना का टीका लगवाया. इस दौरान गौतम गंभीर ने कई लोगों को राशन किट भी वितरित किया.
पढ़ें: बच्चों के लिए जल्द ही उपलब्ध होगी कोरोना की जायकोव-डी वैक्सीन
पढ़ें: दिल्ली कोरोना: 24 घंटे में 66 नए मामले, एक की मौत
इस मौके पर गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल सिर्फ आरोप लगाने का काम कर रहे हैं, उन्हें दिल्ली की जनता से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले 6 साल से दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया है. वह सिर्फ ब्लेम गेम की राजनीति करते हैं.