नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर शनिवार को दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में पहुंचे और सांसद संवाद कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई की. इस दौरान स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और ऑन द स्पॉट इन समस्याओं का समाधान किया. इसके लिए सांसद जनसुनवाई कार्यक्रम में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि लोगों की समस्याओं को लेकर राजनीति नहीं होना चाहिए. झूठ की राजनीति तो बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए, जिसका जो काम है उसे वो करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता समस्या से जुझती है और विधायक व सांसद जनता की परेशानी को दूर करने के लिए होते हैं. अगर हम भी काम नहीं करते हैं तो हमारा नाम भी लेना चाहिए कि हम काम नहीं कर रहे हैं.
गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि इतने साल हो गए, क्या वो कभी यहां आए हैं, समस्या पूछने के लिए. क्या वो कभी आपके साथ आकर बैठे हैं, ये जानने के लिए कि यहां के लोग कैसे रह रहे हैं.
आपको बता दें कि 'गौतम कनेक्ट- आपका सांसद आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत इस जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. वहीं इस कार्यक्रम में स्थानीय लोग बड़ी संख्या में अपनी समस्याएं लेकर हाजिर हुए थे. लोगों ने अपनी समस्याओं को बताया जिसको सांसद गौतम गंभीर ने सुना और फिर अधिकारियों से समस्याओं का समाधान करने को कहा. वहीं स्थानीय निगम पार्षद ब्रह्म सिंह ने बताया कि आज शनिवार को सांसद गौतम गंभीर यहां आए थे और यहां ढाई सौ के करीब लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ है.
यह भी पढ़ें: बदमाशों से बदला लेते शहीद हुए ASI के बेटे को दिल्ली पुलिस में मिली SI की नौकरी