नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने नगर निगम सत्र में हुए बवाल पर कहा है कि आदमी पार्टी असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ये सब कर रही है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव के परिणाम आए दो महीने से अधिक वक्त बीत गए हैं लेकिन अभी तक स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव नहीं हो पाए हैं. जिसके कारण नगर निगम के काम सुचारू रूप से नहीं हो पा रहे हैं. वहीं सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद मेयर का चुनाव हाल ही में हुआ है. गुरुवार को स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना था लेकिन हंगामे और मारपीट के कारण चुनाव संपन्न नहीं हो पाया. सोमवार तक के लिए सत्र को स्थगित कर दिया गया है.
पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने बताया कि सत्र में जो हुआ वो बहुत ही शर्मनाक है. साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये कोई नई चीज नहीं है, जो आम आदमी पार्टी कह रही है. वह पिछले 8 सालों से यही कर रही है. शुरुआत में पहले केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया, फिर सांसदों पर आरोप लगाए, उसके बाद एलजी पर आरोप लगाया. इस बार एमसीडी में निगम पार्षदों पर आरोप लगा रहे हैं. ये लोग सब दिल्ली के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है. गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी से पूछा कि बीते 8 सालों में आपने क्या किया है? बीते 8 सालों में अपने कितने स्कूल, कितने फ्लाईओवर, कितने अस्पताल बनाए, क्या जनता को साफ पीने का पानी मिला, क्या दिल्ली की यमुना साफ हो पाई है, इन मुद्दों पर बात कीजिए. दिल्ली किसी पार्टी की नहीं है, दिल्ली ढाई करोड़ लोगों की है. इनका एक ही एजेंडा है कि दिल्ली से पैसा कमाओ और देश के अन्य राज्यों में जाकर उस पैसे को खर्च कर चुनाव लड़ो. दिल्ली की हालत बहुत खराब है, बीते 8 सालों में जितनी खराब दिल्ली हुई है उतनी कभी भी नहीं थी.
बता दें कि नगर निगम का सत्र शुक्रवार को स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर बुलाया गया था और इस चुनाव के दौरान हंगामा हो गया, जिसके कारण स्टैंडिंग कमेटी का परिणाम घोषित नहीं किया गया है और नगर निगम की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं सदन में हुए हंगामे को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा है कि असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए आम आदमी पार्टी ओछी राजनीति कर रही है.
यह भी पढ़ें: Uproar in MCD: आज शाम दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलेंगी मेयर शैली ओबेरॉय