नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों को लेकर नेता एक दूसरे के खिलाफ लगातार विवादित बयान दे रहे हैं. पहले भी अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित रहे बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और शीला दीक्षित को लेकर विवादित बयान दिया है.
पूर्वी दिल्ली के निर्माण बिहार में आयोजित बीजेपी की जनसभा को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि एक तरफ जहां नरेंद्र मोदी है तो दूसरी तरफ पप्पू है. पप्पू आज सोशल मीडिया में कॉमेडी शो का हीरो है.
ओम प्रकाश शर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि पप्पू का भाई चप्पू दिल्ली का सीएम है. ये देश का गद्दार है. जब भी देश को टुकड़े-टुकड़े करने वाला गैंग जेएनयू में काम करता है, पप्पू और टूटी चप्पल फटी पैंट पहनने वाला केजरीवाल उनके पैर में गिर जाता है. ये दोनों देश के गद्दार हैं. सर्जिकल स्ट्राइक पर दोनों पाकिस्तान की भाषा बोलने लगें है.
इसके साथ ही ओमप्रकाश शर्मा ने शीला दीक्षित को भी नहीं बख्शा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की चर्चा पर हमला करते हुए ओपी शर्मा ने कहा कि केजरीवाल की गाड़ी का इंजन आयल खत्म हो गया जबकि शीला की गाड़ी का फ्यूल खत्म हो गया. अगर ऐसी गाड़ियों का टोचन भी हुआ तो भी कुछ भी नहीं होगा. दोनों पार्टियां गठबंधन करे या ना करें बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.