ETV Bharat / state

गाजियाबाद के कॉलेज में जय श्री राम के नारे ने पकड़ा राजनीतिक रंग, भाजपा विधायक ने की कार्रवाई की मांग - कॉलेज में जय श्री राम के नारे

Controversy On Jai Shri Ram in College: गाजियाबाद के एक कॉलेज में छात्र द्वारा जय श्रीराम बोलने पर विवाद हो गया है. इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक रंग पकड़ने लगा है. भाजपा विधायक ने अध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 21, 2023, 7:18 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज में जय श्री राम बोलने को लेकर हुए विवाद के मामले में पुलिस का कहना है कि कॉलेज का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें स्टूडेंट और फैकल्टी के बीच में संवाद नजर आ रहा है. इस प्रकरण में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है. कॉलेज प्रशासन से बात हो गई है. छात्रों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. अध्यापिका के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं.

अब यह मामला राजनीतिक रंग पकड़ रहा है. लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि ABES कॉलेज की प्रोफेसर द्वारा जो जय श्री राम बोलने पर आपत्ति जाहिर की गई है वह शर्मनाक है. गाजियाबाद पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए. रासुका के तहत कार्रवाई कर जानी चाहिए. इस तरह के प्रोफेसर को निकाला जाना चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो कॉलेज को चलने नहीं दिया जाएगा.

वहीं, कॉलेज की एक प्रोफेसर ममता गौतम का कहना है कि वह यहां पर एसोसिएट प्रोफेसर हैं. उनका कहना है कि वह घटना के समय मौजूद थी. उनका कहना है कि उन्हें भगवान श्री राम के नाम में कोई परेशानी नहीं है. क्योंकि वह स्टूडेंट हमारे सहयोगी से अरगुमेंट कर रहा था, इसीलिए उसको मना किया गया था. प्रोफेसर का कहना है कि मेरे बारे में काफी टिप्पणी हो रही है. मैं ब्रिज की रहने वाली हूं. हमने 9 दिन का व्रत भी रखा हुआ है. जय श्री राम से हमें कोई परेशानी नहीं है और कभी होगी भी नहीं. जो वीडियो वायरल हो रहा है उस वीडियो की वजह से मैं काफी परेशान हो गई हूं. प्रोफेसर ममता ने कहा कि वह खुद भी एक सनातनी है और उन्होंने जय श्री राम भी कहा है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्यक्रम में छात्र के जय श्रीराम बोलने पर विवाद, हिंदू रक्षा दल दी ये चेतावनी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज में जय श्री राम बोलने को लेकर हुए विवाद के मामले में पुलिस का कहना है कि कॉलेज का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें स्टूडेंट और फैकल्टी के बीच में संवाद नजर आ रहा है. इस प्रकरण में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है. कॉलेज प्रशासन से बात हो गई है. छात्रों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. अध्यापिका के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं.

अब यह मामला राजनीतिक रंग पकड़ रहा है. लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि ABES कॉलेज की प्रोफेसर द्वारा जो जय श्री राम बोलने पर आपत्ति जाहिर की गई है वह शर्मनाक है. गाजियाबाद पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए. रासुका के तहत कार्रवाई कर जानी चाहिए. इस तरह के प्रोफेसर को निकाला जाना चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो कॉलेज को चलने नहीं दिया जाएगा.

वहीं, कॉलेज की एक प्रोफेसर ममता गौतम का कहना है कि वह यहां पर एसोसिएट प्रोफेसर हैं. उनका कहना है कि वह घटना के समय मौजूद थी. उनका कहना है कि उन्हें भगवान श्री राम के नाम में कोई परेशानी नहीं है. क्योंकि वह स्टूडेंट हमारे सहयोगी से अरगुमेंट कर रहा था, इसीलिए उसको मना किया गया था. प्रोफेसर का कहना है कि मेरे बारे में काफी टिप्पणी हो रही है. मैं ब्रिज की रहने वाली हूं. हमने 9 दिन का व्रत भी रखा हुआ है. जय श्री राम से हमें कोई परेशानी नहीं है और कभी होगी भी नहीं. जो वीडियो वायरल हो रहा है उस वीडियो की वजह से मैं काफी परेशान हो गई हूं. प्रोफेसर ममता ने कहा कि वह खुद भी एक सनातनी है और उन्होंने जय श्री राम भी कहा है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्यक्रम में छात्र के जय श्रीराम बोलने पर विवाद, हिंदू रक्षा दल दी ये चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.