नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में प्रधानमंत्री उदय योजना के तहत एक नई पहल हुई है. इस योजना से दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक मिलेगा.
जल्द ही इसके लिए एक पोर्टल तैयार किया जाएगा. इस पर मकान की रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. बहुत ही मामूली शुल्क लेकर रजिस्ट्री के कागजात लोगों को सौंपे जाएंगे.
बीजेपी नेता ने दी जानकारी
न्यू अशोक नगर इलाके में बीजेपी के महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने लोगों को घर-घर जाकर इस योजना के बारे में जागरूक किया. साथ ही लोगों को इससे संबंधित तमाम जानकारी उपलब्ध कराई.