नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में राहुल गुप्ता नाम के शख्स पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है.
क्या था मामला
बताया जा रहा है कि राहुल त्रिलोकपुरी 13 ब्लॉक से अपनी बुआ के घर विजय नगर गाजियाबाद जा रहा था. वहीं गाजीपुर थाने के पास मुल्ला कॉलोनी धर्मकांटे के पास ही राहुल को सफेद रंग कि गाड़ी सवार दो बदमाश ने घर लिया और उस पर फायरिंग कर दी.
बताया जा रहा है कि राहुल के ऊपर तीन फायरिंग की गई. जिसमें से एक गोली राहुल के पैर पर लगी. राहुल ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई और फिर राहुल को नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.
गवाही न देने के लिए दी जा रही थी धमकी
दरअसल एक मामले में राहुल 22 तारीख को गवाही देने वाला था. राहुल ने बताया कि उसको धमकी दी गई थी कि गवाही दी तो उसे मार दिया जाएगा. उसने गवाही ना देने से मना किया तो उस पर गोलियों से हमला कर दिया गया.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
वहीं सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि राहुल की बीवी से राहुल कि लड़ाई हुई है. जिसकी वजह से राहुल की ससुराल वालों से लड़ाई चल रही है. उसी वजह से राहुल ने सेल्फ अटैक किया है. सूत्रों कि माने तो राहुल पहले भी एक बार सेल्फ अटैक कर चुका है. फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.