नई दिल्ली/गाजियाबाद: फरवरी से कई महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं. पहली तारीख से होने जा रहे बदलाव का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. एक फरवरी को आम बजट पेश होने जा रहा है. बजट पेश होने के बाद इस्तेमाल में आने वाली कई चीजों के दामों से लेकर नियम तक में बदलाव देखने को मिलेगा. हालांकि, बजट के अलावा भी कई बड़े बदलाव फरवरी से लागू होंगे.
क्रेडिट कार्ड भुगतान: अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि एक फरवरी से क्रेडिट कार्ड से किराए का भुगतान करना महंगा होने वाला है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने घोषणा की है कि क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किराए का भुगतान करने पर एक प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा.
ईंधन की कीमत: पहली तारीख से पेट्रोल, डीजल, सीएनजी समेत घरों की रसोई में खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाली PNG की कीमतों में भी बदलाव होगा. हालांकि, बदलाव के तौर पर ईंधन की कीमतों में जहां एक तरफ इजाफा हो सकता है तो वहीं दूसरी तरफ कटौती कर जेब का बोझ भी कम होने की उम्मीद है.
स्क्रैप पॉलिसी: अगर आप गौतमबुद्ध नगर में रहते हैं और पुरानी गाड़ी चलाते हैं तो आपको इस बात की जानकारी होनी जरूरी है कि 1 फरवरी से 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को परिवहन विभाग द्वारा सीज किया जाएगा. नोएडा परिवहन विभाग विशेष अभियान संचालित कर पुराने वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को सीज करने के लिए परिवहन विभाग ने 6 टीमों का गठन किया है.
गाड़ियां होंगी महंगी: भारतीय कार निर्माता टाटा मोटर्स लिमिटेड की गाड़ी खरीदना 1 फरवरी से महंगा होने जा रहा है. 1 फरवरी से टाटा मोटर्स यात्री वाहनों के ICE पोर्टफोलियो की कीमतों में 1.2 प्रतिशत की औसत वृद्धि होगी. टाटा ने गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए नियामकीय बदलाव और बढ़ती लागत को मुख्य कारण बताया है.
आम बजट होगा पेश: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगी. ये नरेंद्र मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट होगा, क्योंकि अगले साल आम चुनाव होने वाले हैं. पूरा देश बजट से उम्मीद लगाए बैठा है. लोगों को उम्मीद है कि बजट में आम आदमी को राहत मिलेगी. बजट पेश होने के बाद आम आदमी से जुड़े बहुत से बदलाव की शुरुआत हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: Economic Survey 2023: अगले वित्त वर्ष भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार घटकर हो सकती है 6.5 प्रतिशत