नई दिल्लीः राहुल गांधी की अगुवाई में कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आगामी तीन जनवरी को गाजियाबाद के लोनी के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी और बागपत, शामली होते हुए हरियाणा कूच करेगी. आगामी दिनों में गाजियाबाद में प्रवेश कर रही भारत जोड़ो यात्रा को लेकर गजियाबाद जिला कांग्रेस जनसमर्थन जुटाने की कवायद कर रही है. (Bharat Jodo Yatra will reach UP on January 3)
गजियाबाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस की जिला इकाई समेत सभी फ्रंटल संगठन पूरी जी जान से ताकत झोंक रही है. कांग्रेस पार्टी द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जनसभा, नुक्कड़ सभा समेत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने को लेकर कवायद की जा रही है. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लोगों में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही जनसभा और नुक्कड़ सभाओं में भारी भीड़ नजर आ रही है, जो कि सीधा संकेत दे रहा है कि गाजियाबाद में भारत जोड़ो यात्रा में जनसैलाब उमड़ेगा.
बिजेंद्र यादव ने कहा कि जनता समझ रही है कि भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी वोट मांगने नहीं बल्कि देश जोड़ने की यात्रा लेकर आ रहे हैं. जनता समझ चुकी है कि जो बुनियाद महात्मा गांधी, बाबा भीमराव अंबेडकर, अबुल कलाम आजाद आदि ने रखी थी. आज उसी बिखरती बुनियाद को और मजबूत करने के लिए राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है. कोई सुनने वाला नहीं है.
बिजेंद्र यादव ने बताया कि बीते शुक्रवार को कांग्रेस की जिला इकाई के साथ-साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री सतीश शर्मा समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जिले के कई इलाकों में देर रात तक नुक्कड़ सभाएं की हैं. जिला इकाई द्वारा सोमवार तक तकरीबन 500 से अधिक नुक्कड़ सभाएं करने का लक्ष्य रखा गया है, जिस तरह से भारत जोड़ो यात्रा देश के विभिन्न राज्यों में इतिहास लिखती हुई आ रही है. ठीक उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में यात्रा एक नया इतिहास लिखेगी.
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने बताया 3 जनवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गाजियाबाद के लोनी के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. यात्रा को सफल बनाने के लिए बीते तीन हफ्तों से पार्टी पदाधिकारियों की बैठकों का दौर जारी है. राहुल गांधी के संकल्प को मजबूती देने के लिए कांग्रेस का प्रत्येक सिपाही जुटा हुआ है. राहुल गांधी के साथ देश का हर वर्ग मजबूती के साथ जुड़ रहा है, जिसकी झलक भारत जोड़ो यात्रा में साफ तौर पर देखने को मिल रही है. देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखने के लिए हर वर्ग भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन कर रहा है.
भारत जोड़ो यात्रा का आगे का कार्यक्रमः
- 3 जनवरी : सुबह दस बजे दिल्ली के मरघट हनुमान मंदिर, कश्मीरी गेट से प्रस्थान.
- दोपहर 12 बजे लोनी से यूपी में प्रवेश, यूपी कांग्रेस को झंडा सौंपा जाएगा.
- 4 जनवरी : माविकला, बागपत से शामली.
- 5 जनवरी : सुबह 6 बजे शामली से चलकर शाम 6:30 पानीपत, हरियाणा में प्रवेश.
- 6 जनवरी से 11 जनवरी तक पदयात्रा हरियाणा में रहेगी.
- 7 जनवरी को पानीपत में राहुल गांधी की बड़ी सभा होगी और 8/9 जनवरी को कुरुक्षेत्र में प्रेस कांफ्रेंस.
- 12 जनवरी को पदयात्रा पंजाब में प्रवेश करेगी.
- ये भी पढ़ेंः दिल्ली में निर्माण कार्य और तोड़फोड़ पर फिर से प्रतिबंध, बढ़ते प्रदूषण पर सरकार का फैसला