नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली में भाजपा कार्यालय के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता राम लाल , भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी , क्षेत्रीय सांसद प्रवेश वर्मा समेत भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
AAP और कांग्रेस पर साधा निशाना
सांसद प्रवेश वर्मा ने कांग्रेस पार्टी को जहाँ एक तरफ पारिवारिक पार्टी बताया है वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी को झूठी पार्टी का करार दिया. वहीं भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आरोप लगाए कि जनता के लिए केंद्रीय सरकार द्वारा लागू किये गए योजनाओ को आम आदमी पार्टी दिल्ली में लागू करने नहीं दे रही है. आम आदमी पार्टी दिल्ली वासियो को भ्रमित कर रही है.
भ्रम मुक्त अस्पताल
मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी फ़ोन करके लोगो को उनके वोट काटे जाने की अफवाह फैला रही है. भाजपा द्वारा बनाये जा रहे कार्यालयों में जनता के भ्रम को दूर किया जायेगा. मनोज तिवारी ने भाजपा के कार्यालय को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से भ्रम मुक्त हॉस्पिटल बताया जहां इनके द्वारा फैलाये जा रहे झूठ का इलाज किया जाएगा.