नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में आगामी नगर निकाय चुनावों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस लाइन में दंगा निरोधक उपकरणों के साथ बलवा मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने दंगा होने की स्थिति में आम लोगों को पुलिसकर्मियों द्वारा वहां से बचाकर निकालने, उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही दंगाइयों पर नियंत्रण करने के लिए अभ्यास किया.
ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मिया खान और मुख्यालय एडीसीपी विशाल पांडे के नेतृत्व में पुलिस लाइन सूरजपुर में पुलिस बल एवं दंगा निरोधक उपकरणों के साथ मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया. मॉक ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों को टीयर गैस, एंटी राइट गन व अन्य दंगा निरोधक उपकरणों का अभ्यास कराया गया. साथ ही उन्हें हर तरह की परिस्थिति का सामना करने हेतु तैयार रहने के भी निर्देश दिए गए.
इसे भी पढ़ें: PCR Saved Life: कमरा बंद कर युवक ने की खुदकुशी की कोशिश, PCR ने समय पर पहुंचकर बचाई जान
पुलिस लाइन में हुई मॉक ड्रिल में दंगे के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने, घायल पुलिसकर्मियों या आम जनता तक मदद पहुंचाने और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाने को लेकर अभ्यास किया गया. इसके साथ ही घायल पुलिसकर्मी या आम जनता को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का भी अभ्यास किया गया. अभ्यास से पूर्व बलवा ड्रिल, पुलिस पार्टियों के कर्तव्य के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई.
इस दौरान ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मिया खान ने बताया कि जिले में आगामी निकाय चुनाव होने हैं. जिले में एक नगर पालिका और पांच नगर पंचायतों के लिए चुनाव होंगे जिनका नामांकन चल रहा है. इसके साथ ही होने वाले चुनावों में सुरक्षा को देखते हुए पुलिस द्वारा बलवा मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया. जिसमें विपरीत परिस्थितियों में आम जनता व पुलिसकर्मियों को बचाते हुए दंगे पर कैसे नियंत्रण किया जाए और उस स्थिति में क्या-क्या कदम उठाने चाहिए, इसी को लेकर यह अभ्यास किया गया है.
इसे भी पढ़ें: Exhibition in Delhi: ट्रिमिंग द लाइट प्रदर्शनी में कबाड़ से बनी कलाकृतियां मोह रही मन, लोगों से मिल रही तारीफ