नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में मंगलवार को रावण दहन से पहले रामलीला ग्राउंड में सांडों का झुंड घुस गया. जिनको मैदान से बाहर निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सांडों के साथ-साथ कई कुत्ते भी उस जगह पर पहुंच गए जहां पर रावण दहन होने वाला था. ग्राउंड पर ही सांड आपस में लड़ने लगे. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जो जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में स्कूल जा रही 8 साल की बच्ची पर सांड ने किया हमला, देखें वीडियो
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है. जहां पर दयानंद रामलीला ग्राउंड का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में सांडों की लड़ाई देखी जा सकती है. यहां पर रावण दहन की तैयारी चल रही है. इसी दौरान रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों वाले ग्राउंड में सांडों का पूरा झुंड आ गया. उनके साथ ही कुछ स्ट्रीट डॉग भी वहां पहुंच गए. यहां सांड आपस में लड़ने लगे.
रावण दहन से पहले लोगों के लिए यह नजारा किसी एंजॉय से कम नहीं था, मगर उनको मैदान से बाहर निकालने में पुलिस के पसीने छूट गए. आखिरकार इन सांडों को किसी तरह से मैदान से बाहर किया गया. अगर ये सांड रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले की तरफ चले जाते तो वहां काफी नुकसान हो
सकता था.
पुलिस-प्रशासन को लोगों की भीड़ भी देखनी थी और सांडों को काबू भी करना था निश्चित तौर पर यह उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा. गनीमत यह रही कि किसी को कोई चोट नहीं लगी. आपको बता दें सोमवार को भी यूपी के हापुड़ से कुछ वीडियो सामने आए थे जिसमें एक रामलीला ग्राउंड में सांड घुस गया था. कुल मिलाकर आवारा पशुओं की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: Stray Dog Attack: कुत्तों के आतंक से सहमे गाजियाबाद के बच्चे, कहा- हम कुत्तों का खाना नहीं हैं