नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: देश की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रत्येक जनपद में 75 अमृतसर सरोवरों का विकास किया जा रहा है. गौतम बुद्ध नगर में 77 अमृतसरों का विकास किया जा रहा है. जिला प्रशासन, नोएडा विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण व यमुना प्राधिकरण द्वारा इन तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है ताकि घटते भूजल स्तर को रोका जा सके. इन तालाबों का सौंदर्यीकरण के तहत वहां पर घूमने के लिए पथ बनाया जाएगा. वहां पर लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां भी लगाई जाएंगी. जल्द ही जिले के लोग विकसित तालाबों का लाभ ले सकेंगे.
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में 75 अमृतसरोवरों के साथ-साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक अमृत सरोवर के विकास का निर्णय लिया गया है. जिला पंचायत जनपद में कम से कम 5 अमृतसरों का निर्माण पूर्ण कराएगी और प्रत्येक क्षेत्र पंचायत अपने विकासखंड में कम से कम तीन अमृतसरो का विकास करेगी. मनरेगा, केंद्रीय वित्त आयोग और राज्य वित्त आयोग की धनराशि से इनका विकास कराया जाएगा. इन सरोवरों के रखरखाव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी.
ये भी पढ़ेंः Today Love Horoscope : मेष-कर्क व कन्या राशि के खास होगा दिन, जानिए 4 जून का अपना लव राशिफल
अमृत सरोवर योजना में चयन किए जाने वाले तालाबों का रकबा कम से कम एक एकड़ होना चाहिए. सरोवरों के किनारों पर वाकिंग पथ विकसित किया जाएगा एवं उचित स्थान पर बेंच भी लगाई जाएंगी ताकि सुबह-शाम सैर करने के लिए ग्रामीण इसका प्रयोग कर सकें. अमृत सरोवर में आवश्यक लंबाई एवं उचित गहराई तक सीढ़ियों का निर्माण किया जाएगा.
अमृत सरोवर योजना में यह भी तय किया जाएगा कि किसी भी दशा में गांव की नालियों से होता हुआ गंदा पानी तालाब तक नहीं पहुंचे. अमृत सरोवर में गंदा जल न जाए इसके लिए आवश्यक डायवर्जन नाली आदि का निर्माण किया जाएगा. अमृत सरोवर में वर्षा का जल पूर्ण रूप से इकट्ठा हो सके इसके लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी. तालाबों में आने वाले पानी की सफाई की व्यवस्था की जाएगी.