नई दिल्ली/नोएडा: बांग्लादेश से नोएडा आकर पति को साथ ले जाने की जिद पर अड़ी सोनिया अख्तर, 40 दिनों से नोएडा में जगह-जगह न्याय की आस में भटक रही है, लेकिन अब जाकर उसे इंसाफ मिलने की आस जगी है. दरअसल बांग्लादेशी मामले की शिकायत बांग्लादेश के हाईकमीशन को दी गई थी, जिसके बाद जी20 शिखर सम्मेलन में आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए भारत सरकार को प्रेषित किया है. यह जानकारी सोनिया अख्तर व सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने एक वीडियो जारी करके दी है.
लीगल एक्शन की मांग: वीडियो में अधिवक्ता एपी सिंह ने कहा कि सोनिया 40 दिनों से न्याय के लिए भटक रही है, इसलिए उसके पति सौरभकांत पर हमने स्ट्रांग लीगल एक्शन की मांग की है. इस वीडियो में सोनिया को एपी सिंह के बगल में बैठा देखा जा सकता है. बता दें कि एपी सिंह वही अधिवक्ता हैं, जो पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का केस देख रहे हैं. बीते 40 दिनों में सोनिया और उसके पति सौरभकांत का दो बार आमना सामना हो चुका है. काउंसलिंग के दौरान सौरभकांत ने माना था कि सोनिया से उसका निकाह हुआ था और अनु उसका बेटा है.
यह है मामला: गौरतलब है कि सोनिया अख्तर पति की तलाश में अपने एक साल चार माह के बच्चे के साथ बांग्लादेश से नोएडा पहुंचकर महिला थाने में मामले की शिकायत की थी. इस दौरान उसने सौरभकांत के साथ निकाह और उसके धर्म परिवर्तन संबंधी दस्तावेज के साथ कई वीडियो और फोटो भी पुलिस को सौंपे थे. सोनिया अख्तर ने कहा था कि सौरभकांत तिवारी ने बांग्लादेश में उससे धोखा देकर निकाह किया. सौरभकांत ने सोनिया को बताया था कि उसकी पहली पत्नी की मृत्यु हो गई है, जिसके बाद उसने धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया. हालांकि इसके बाद पहली पत्नी की शिकायत पर सौरभकांत को बांग्लादेश की कंपनी ने हटा दिया गया और वह भारत आ गया. अब सोनिया का कहना है कि वह बेटे को उसके पिता का हक दिलाकर रहेगी.
यह भी पढ़ें-Bangladeshi Sonia Akhtar: जांच पूरी होने के बाद भी सौरभ-सोनिया प्रकरण में कई सवाल अनसुलझे