नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम इस मौसम में फैलने वाली डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया के बारे में लगातार जागरुकता अभियान चला रही है. इसी कड़ी में दयानंद अस्पताल के सभागार में अस्पताल के डाॅक्टरों और पैरामेडिकल स्टाॅफ के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मच्छरों से जुड़ी जानकारियां दी गई. इस मौके पर वार्ड समिति शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र की अध्यक्ष भावना मलिक, मलेरिया समिति के अध्यक्ष कंचन महेशवरी, पार्षद शशि चांदना, अतिरिक्त निगम स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सोमाशेखर, उप-स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ अजय कुमार एवं डाॅ. संतोष, स्वामी दयानंद अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डाॅ रजनी खेड़वाल के अलावा अन्य अधिकारी और कर्मचारियों सहित काफी संख्या में डाक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे.
अतिरिक्त निगम स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सोमाशखर ने कहा कि पूर्वी निगम मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए भरसक प्रयास कर रहा है. लेकिन इसके लिए सभी के सामुहिक सहयोग की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इस जागरूकता कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है कि डाॅक्टर्स ये सुनिश्चित करें कि अस्पताल परिसर में मच्छर-जनित परिस्थितियां पैदा ना हो रही हों और यदि ऐसी परिस्थिति पाई जाये जो तुरंत प्रभाव से उसका निदान कराया जाये. वहीं कीटविज्ञानिक डाॅ. पारूल जैन ने सभागार में उपस्थित डाॅक्टरों को मच्छरों के जीवन चक्र, उत्पत्ति के स्थानों, बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया.