नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर पुलिस चौकी और गश्त के बावजूद ऑटो से स्टंट का एक खतरनाक विडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में तेज रफ्तार से चल रहे ऑटो पर सवार युवक करतब दिखाता नजर आ रहा था. इसी दौरान स्टंटबाज एक साइकल सवार से टकरा जाता है. टक्कर लगने से साइकल सवार गिरकर घायल हो जाता है. इसके बाद स्टंट कर रहा युवक ऑटो सहित फरार हो गया. सिग्नेचर ब्रिज पर हुई इस पूरी घटना बाइक सवार युवक के हेलमेट में लगे कैमरे में कैद हो गई.
यह वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ, तो पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया. पुलिस का कहना है कि घायल का पता नहीं चल पाया है, इसके बावजूद मुकदमा दर्ज किया गया है. फरार ऑटो चालक की तलाश की जा रही है. बता दें, सिगनेचर ब्रिज उत्तर पूर्वी दिल्ली को नॉर्थ दिल्ली से जोड़ता है. यह ब्रिज एक टूरिस्ट स्पॉट भी है. हजारों की संख्या में लोग इस ब्रिज को देखने के लिए आते हैं. सुरक्षा के मध्य नगर ब्रिज पर पुलिस बूथ बनाया गया है. साथ ही पुलिसकर्मी को गस्त का भी निर्देश दिया गया है, इसके बावजूद यह वीडियो सामने आना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है.
अक्षरधाम फ्लाइओवर के पास लूट की वारदात: पांडव नगर थाना पुलिस ने अक्षरधाम फ्लाईओवर के पास युवक के साथ लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, एक चाकू, चोरी की गई ज्वेलरी और कुछ दस्तावेज बराबर हुआ है. डीसीपी अमृता गूगललोथ ने बताया कि आरोपी की पहचान शशि गार्डन निवासी सुनील और सराय काले खां निवासी दया कुमार के तौर पर हुई है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इलाके में ही लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देता है.