नई दिल्ली/गाजियाबाद : एनसीआर में दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि वह पुलिस पर भी हमला करने से परहेज नहीं कर रहे हैं. गाजियाबाद में हेड कांस्टेबल पर लाठी-डंडों से हमला करने का मामला सामने आया है. इस हमले में हेड कॉन्स्टेबल बुरी तरह से घायल हो गया है. हेड कॉन्स्टेबल का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने चेकिंग के लिए मोटरसाइकिल पर सवार 6 लोगों को रोका था और उनसे सामान्य जानकारी मांगी थी.
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है. 13 फरवरी की रात को पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसमें कई पुलिसकर्मी संदिग्ध वाहनों को रोक रहे थे. इसी दौरान तीन मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी, जिसपर 6 लोग सवार थे. उसे रोकने की कोशिश की गई. शुरू में उन्होंने बाइक से भागने की कोशिश की, लेकिन जब वह रुके तो उसने पुलिस के पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया. आरोपी झगड़ा करने लगे. इसके बाद उसमें से एक आरोपी ने पास में रखा हुए डंडे से हेड कॉन्स्टेबल अजयवीर के सिर पर हमला कर दिया. इससे हेड कॉन्स्टेबल घायल हो गया. हेड कॉन्स्टेबल अजयवीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है. इस दौरान पांच आरोपी वहां से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: एनडीएमसी 14 से 26 फरवरी तक करने जा रही ट्यूलिप महोत्सव का आयोजन
मौके से एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. साथ ही तीनों मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. वहीं, पांच आरोपी मौके से फरार हो गए. एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी का कहना है की 13 फरवरी की देर रात को मोदीनगर में चीता मोबाइल यूनिट चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान पूछताछ करने पर आरोपियों में से एक ने डंडे से हेड कॉन्स्टेबल पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है. फरार पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : बुराड़ी के पास डिवाइडर से टकराया स्कूटर, 14 वर्षीय नाबालिग की हुई मौत, 2 लोग घायल