नई दिल्ली/नोएडा: कुत्ते को लेकर इंसान के बीच झगड़े और मारपीट तक की घटना आम बात होती जा रही है. हालांकि ये मामला काफी चिंतनीय और गंभीर है. ऐसा नहीं है कि प्रशासन और सरकार इसको लेकर कुछ कर नहीं रही है. बता दें कि कुत्तों से संबंधित नोएडा प्राधिकरण द्वारा डॉग पॉलिसी भी लागू की गई है, लेकिन कहते हैं ना कि जब तक कोई नियम लोग खुद से ना मानें, उसका सही परिणाम आना मुश्किल है. ऐसा ही कुत्ते को लेकर बने डॉग पॉलिसी का हाल है. क्योंकि ये कागजों पर तो है लेकिन जमीन पर कारगर साबित नहीं हो पा रही है.
ऐसा ही मामला नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 में सामने आया, जहां दो पक्ष सिर्फ इस बात के लिए आपस में भिड़ गए कि पार्क में कुत्ते को घूमना था. मामला इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक जा पहुंची. दोनों पक्ष सोसाइटी के गेट पर जैसे ही पहुंचे, दोनों एक-दूसरे पर टूट पड़े. मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में एक युवक दूसरे शख्स पर बैट से वार करता नजर आ रहा है. पुलिस के मौके पर पहुंचने पर मामला शांत हुआ और दोनों पक्षों को चेतावनी देकर मामले में समझौता करा दिया गया. हालांकि शांति व्यवस्था भंग किए जाने के संबंध में सात लोगों पर कार्रवाई की गई है.
ऐसे मामले पुलिस के आने से तो सुलझा लिए गए लेकिन अगर पुलिस वक्त पर नहीं पहुंचती तो किसी तरह की अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था. कुत्ते को लेकर इंसानों के बीच के झगड़े को खत्म करने के लिए व्यक्ति और समाज दोनों को खुद आगे आना होगा और धैर्य और समझदारी दिखानी होगी.
ये भी पढ़ें : Delhi Crime: लड़की पर कमेंट को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, चार घायल