नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (NH 9) पर बोलेरो गाड़ी की चेकिंग कर रहे ASI को कार ने टक्कर मार दी, घायल ASI को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस हादसे में बोलेरो चालक भी गंभीर रूप से घायल है उसे इलाज के लिए सफदरगंज अस्पताल में दाखिल कराया गया हैं.
मृतक ASI की पहचान 54 वर्षीय गंगासरन के तौर पर हुई है. वह घटना के समय पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में गश्त ड्यूटी पर थे. घायल बोलेरो चालक की पहचान रामगोपाल के तौर पर हुई हैं.
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी ने सोमवार सुबह बताया कि दिल्ली पुलिस की ईआरवी जिपसी में तैनात ASI गंगासरन ASI अजय तोमर (चालक) गश्त पर थे. सुबह तक़रीबन 5.30 बजे ASI गंगासरन ने एनएच 9 पर एक बोलेरो पिक अप को चेकिंग के लिए रोका. ASI गंगासरन जिप्सी से बाहर आए और ASI अजय तोमर (चालक जिप्सी के अंदर थे) बोलेरो पिक अप की जांच करने के लिए बोलेरो का चालक राम गोपाल भी जांच के लिए वाहन से बाहर आया.
तभी अचानक गाजियाबाद से सराय काले खां की ओर तेजी से आ रही होंडा अमेज कार ने ASI गंगासरन और रामगोपाल को पीछे से टक्कर मार दी. चालक एएसआई अजय तोमर बोलेरो के हेल्पर राजकुमार की मदद से ASI गंगासरन और चालक रामगोपाल दोनों को एलबीएस अस्पताल ले गए जहां एसआई गंगासरन उम्र 54 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई.
मृतक के परिवार में पत्नी और पांच बच्चे हैं. बोलेरो चालक रामगोपाल को आगे के इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल भेजा गया. डीसीपी ने बताया कि क्राइम टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और एक मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच जारी है. आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है
यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: साउथ कैंपस में चाकूबाजी की घटना से मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार