नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के करीब 50 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. अनिल चौधरी ने पटपड़गंज इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी को पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.
बताया जा रहा है कांग्रेस ज्वॉइन करने वाले सभी लोग आम आदमी पार्टी से पहले यह कांग्रेस में थे और सभी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र से हैं. ऐसे में निगम चुनाव से पहले इनकी घर वापसी से पटपड़गंज क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. चौधरी ने बताया कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की पटपड़गंज विधानसभा के 50 से ज्यादा आम आदमी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में वापसी की है.
ये भी पढ़ें- सभी पार्टियां और नेता मिलकर आम आदमी के खिलाफ लड़ रहे हैं. AAP
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पार्टी ने जन लोकपाल और शिक्षा मॉडल के कई बड़े सपने दिखाए थे जिससे युवाओं का एक बड़ा वर्ग आम आदमी पार्टी की तरफ आकर्षित हुआ था, लेकिन अब आप सरकार ने युवाओं की उम्मीद तोड़ दी हैं. दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकामयाब साबित हुई है.
ये भी पढ़ें- एक करोड़ की गाड़ी से जाता था चोरी करने, 10 से ज्यादा गर्लफ्रेंड रखने का है शौकीन
दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास का ढिंढोरा केजरीवाल की तरफ से पीटा जा रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि इन दोनों ही क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की सरकार कोई भी बदलाव नहीं कर पाई. उल्टे ही दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य का स्तर गिरा है. कोविड-19 महामारी में सरकारें सिर्फ लूटने में लगी हैं.