नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर लिफ्ट में फंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. नारायणा इलाके में एक प्लंबर की मौत लिफ्ट में फंसने से हो गई. दरअसल, प्लंबर लिफ्ट के आसपास पानी जमा होने की शिकायत के बाद काम करने आया था तभी लिफ्ट चल पड़ी और वह उसके अंदर फंस गया. पुलिस की मदद से प्लंबर को लिफ्ट से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम संजय बताया गया है.
लगातार हो रही हैं लिफ्ट से मौंते: दिल्ली एनसीआर में लिफ्ट में गड़बड़ी होने या फिर लिफ्ट में फंसने से मौत का मामला नया नहीं है. ताजा घटना वेस्ट दिल्ली के नारायणा इलाके की है जहां सोमवार को एक बिल्डिंग में प्लंबर का काम करने आए व्यक्ति की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई. दरअसल वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार प्लंबर को बिल्डिंग वालों ने लिफ्ट के आसपास पानी जमा होने की शिकायत को दूर करने के लिए बुलाया था और जब प्लंबर पानी के लीकेज के समस्या की चेकिंग कर रहा था, तभी लिफ्ट चल पड़ी और वह उसमें बुरी तरह फंस गया. घटना की जानकारी फौरन स्थानीय पुलिस को दी गई और पुलिस ने स्थानीय टेक्नीशियन की मदद से प्लंबर संजय को बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें: नोएडा जिला अस्पताल में फंसी लिफ्ट, आधे घंटे तक फंसे रहने के बाद भी नहीं मिली अस्पताल प्रशासन की मदद
पुलिस कर रही जांच: पुलिस ने कहा कि मृतक संजय नारायण के राजीव कैंप का रहने वाला था और बिल्डिंग की तरफ से उसे लिफ्ट के आसपास पानी जमा होने की समस्या को दूर करने के लिए बुलाया गया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है. मृतक के परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है. इससे पहले भी नारायणा इंडस्ट्रियल इलाके में लगभग साल भर पहले एक फैक्ट्री की लिफ्ट टूटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: नारायणा में लिफ्ट गिरने से मजदूरों की मौत मामला, फिर से सड़क पर शव रखरकर परिजनों ने किया प्रदर्शन