ETV Bharat / state

दिल्ली में बहन का पीछा करने से नाराज भाई ने युवक की चाकू मारकर की हत्या - लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल

Delhi Crime: दिल्ली के मयूर विहार इलाके में 18 साल के एक युवक ने 19 साल के युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने युवक को मारने की वजह उसके बहन का पीछा करना बताया है.

बहन का पीछा करने वाले युवक की ली जान
बहन का पीछा करने वाले युवक की ली जान
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 5, 2023, 4:18 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 4:37 PM IST

बहन का पीछा करने वाले युवक की ली जान

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में बहन का पीछा करने से नाराज भाई ने लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है. मृतक की पहचान 19 वर्षीय नीरज के तौर पर हुई है, वह त्रिलोक पुरी का रहने वाला था और फरीदाबाद में रहकर एक जिम में काम करता था. सोमवार वह अपनी परिवार से मिलने के लिए त्रिलोकपुरी आया था.

आरोप है कि सोमवार देर शाम नीरज त्रिलोकपुरी 17/ 18 ब्लॉक सड़क की फुटपाथ पर बैठा था. इसी दौरान त्रिलोकपुरी 20 ब्लॉक में रहने वाले 18 साल के युवक से उसकी हाथपाई हो गई. इसी झगड़े में आरोपी ने नीरज को चाकू मार दी और वहां से फरार हो गया. बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा में संदिग्ध परिस्थितियों में बाउंसर की मौत, शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने किया हंगामा

डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि सोमवार देर शाम थाना मयूर विहार को सूचना प्राप्त मिली नीरज नामक का एक लड़का एलबीएस अस्पताल में मृत अवस्था में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर एसएचओ स्टाफ के साथ एलबीएस अस्पताल पहुंचे. क्राइम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल यानी ब्लॉक नंबर 18 और 19, त्रिलोकपुरी सड़क की जांच की. पूछताछ के दौरान पता चला कि नीरज फरीदाबाद में एक जिम में हेल्पर का काम करता था.

वह अपने परिवार से मिलने आया था. शाम को त्रिलोक पुरी के ब्लॉक नंबर 18 और 19 के बीच सड़क पर फुटपाथ पर बैठा था. इसी दौरान एक लड़के से उसकी हाथापाई हुई. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी निशानदेही पर अपराध में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि नीरज उसकी बहन का पीछा करता था. इसका बदला लेने के लिए चाकू मारा था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नीरज के परिवार में दो भाई और एक बहन हैं. आईपीसी की धारा 302 के तहत एफआईआर नंबर 595/23 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है. वहीं आरोपी 9वीं कक्षा तक पढ़ा है और काले खां में नाइट गार्ड की नौकरी करता है.

ये भी पढ़ें : CCTV की जांच से खुला हत्या का राज, जीजा की हत्या में चचेरा साला गिरफ्तार

बहन का पीछा करने वाले युवक की ली जान

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में बहन का पीछा करने से नाराज भाई ने लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है. मृतक की पहचान 19 वर्षीय नीरज के तौर पर हुई है, वह त्रिलोक पुरी का रहने वाला था और फरीदाबाद में रहकर एक जिम में काम करता था. सोमवार वह अपनी परिवार से मिलने के लिए त्रिलोकपुरी आया था.

आरोप है कि सोमवार देर शाम नीरज त्रिलोकपुरी 17/ 18 ब्लॉक सड़क की फुटपाथ पर बैठा था. इसी दौरान त्रिलोकपुरी 20 ब्लॉक में रहने वाले 18 साल के युवक से उसकी हाथपाई हो गई. इसी झगड़े में आरोपी ने नीरज को चाकू मार दी और वहां से फरार हो गया. बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा में संदिग्ध परिस्थितियों में बाउंसर की मौत, शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने किया हंगामा

डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि सोमवार देर शाम थाना मयूर विहार को सूचना प्राप्त मिली नीरज नामक का एक लड़का एलबीएस अस्पताल में मृत अवस्था में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर एसएचओ स्टाफ के साथ एलबीएस अस्पताल पहुंचे. क्राइम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल यानी ब्लॉक नंबर 18 और 19, त्रिलोकपुरी सड़क की जांच की. पूछताछ के दौरान पता चला कि नीरज फरीदाबाद में एक जिम में हेल्पर का काम करता था.

वह अपने परिवार से मिलने आया था. शाम को त्रिलोक पुरी के ब्लॉक नंबर 18 और 19 के बीच सड़क पर फुटपाथ पर बैठा था. इसी दौरान एक लड़के से उसकी हाथापाई हुई. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी निशानदेही पर अपराध में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि नीरज उसकी बहन का पीछा करता था. इसका बदला लेने के लिए चाकू मारा था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नीरज के परिवार में दो भाई और एक बहन हैं. आईपीसी की धारा 302 के तहत एफआईआर नंबर 595/23 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है. वहीं आरोपी 9वीं कक्षा तक पढ़ा है और काले खां में नाइट गार्ड की नौकरी करता है.

ये भी पढ़ें : CCTV की जांच से खुला हत्या का राज, जीजा की हत्या में चचेरा साला गिरफ्तार

Last Updated : Dec 5, 2023, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.