नई दिल्ली: MCD चुनाव से पहले दलबदल का दौर बदस्तूर जारी है. रविवार को पूर्वी दिल्ली से अकाली दल का नेतृत्व करने वाले गुरमीत सिंह और मनजीत सिंह के नेतृत्व में करीब 500 कार्यकर्ताओं ने दिल्ली बीजेपी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सांसद गौतम गंभीर के नेतृत्व में की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदेश गुप्ता ने कहा कि गुरमीत सिंह और उनके साथियों के पार्टी में आने से पूर्वी दिल्ली के अंदर दिल्ली बीजेपी और मजबूत होगी.
दिल्ली में अगले साल होने वाले MCD चुनाव से पहले सियासी माहौल पूरी तरह गरमाया हुआ है. वहीं दलबदल का दौर भी अपने चरम पर पहुंच चुका है. इस बीच आज पूर्वी दिल्ली में शिरोमणि अकाली दल के नेता गुरमीत सिंह और मनजीत सिंह ने अकाली दल के ही 500 कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हुए. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता, उपाध्यक्ष हर्ष मल्होत्रा और सांसद गौतम गंभीर की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली.
ये भी पढ़ें- EDMC : लाभकारी परियोजना समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ संपन्न
पूर्वी दिल्ली में खासतौर पर दिल्ली बीजेपी के पास कोई बड़ा सिख चेहरा नहीं है. ऐसे में अकाली दल के नेताओं के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद ना सिर्फ पूर्वी दिल्ली के क्षेत्र में दिल्ली भाजपा और मजबूत होगी बल्कि पार्टी के वोट शेयर बढ़ने का अनुमान भी जताया जा रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरमीत सिंह के दिल्ली बीजेपी में शामिल होने के बाद आदेश गुप्ता ने गुरमीत सिंह समेत उनके सभी साथियों का स्वागत किया और कहा कि गुरमीत सिंह के पार्टी में शामिल हो जाने से पूर्व दिल्ली में दिल्ली बीजेपी ना सिर्फ मजबूत होगी बल्कि पार्टी के नेतृत्व को और बल मिलेगा.
ये भी पढ़ें- डेंगू का डंकः स्वामी दयानंद अस्पताल में डेंगू मरीजाें के लिए 140 बेड आरक्षित, 95 पर मरीज भर्ती
हम उम्मीद करते हैं कि जिस तरह से गुरमीत सिंह अभी तक समाज की भलाई के लिए काम करते हैं. उनकी इसी काम करने की इच्छा को आगे और बल मिलेगा और वह दिल्ली बीजेपी में शामिल होकर इसी तरह से काम करते रहेंगे.
पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने भी गुरमीत सिंह और उनके साथियों का दिल्ली बीजेपी का दामन थामने पर स्वागत किया. साथ ही कहा कि आज दिल्ली के अंदर साफ नीयत के लोगों की जरूरत है. जो राजधानी दिल्ली की शक्ल और सूरत बदल सकें. दिल्ली को हमें लंदन, पेरिस नहीं बनाना है बल्कि दिल्ली को दिल्ली बनाना है.
ये भी पढ़ें- घंटों हवा में झूलती रही स्ट्रीट लाइट, हो सकता था बड़ा हादसा
आज दिल्ली में स्वच्छ हवा पानी और एक अच्छे वातावरण की आवश्यकता है. जो दिल्ली सरकार देने में पूरी तरह से नाकाम रही है. दिल्ली के नेता भगत सिंह से जुड़ी बातें करते हैं और उसके बारे में बच्चों को पढ़ाने की बातें करते हैं, लेकिन यही दिल्ली के नेता और छोटे-छोटे बच्चों को रेड लाइट पर खड़ा कर देते हैं. हाथ में तख्ती देखकर प्रदूषण पर लगाम लगाने के नाम पर वह भी अपने फोटो वाली तख्ती देकर.
भगत सिंह के आदर्शों के बारे में बात करना बहुत आसान है, लेकिन उनके आदर्शों पर चलना उतना ही मुश्किल. हमने अब तक चार जन रसोईया खोली हैं जिनमें से पहली तीन जन रसोइयों में सरदार भगत सिंह की तस्वीर लगी हुई है और अब जो जन रसोई में हमने बनाई है उसमें भगत सिंह के आदर्श सरदार करतार सिंह सराभा के साथ भगत सिंह को अपना आदर्श मानने वाले सरदार उधम सिंह की तस्वीर भी लगाई है. आज आप सब लोग जो पार्टी में शामिल हो रहे हैं आपसे मेरी बस इतनी ही उम्मीद है कि आप सच्ची नीयत के साथ काम करेंगे और दिल्ली को एक ऐसी दिल्ली और स्वच्छ दिल्ली बनाएंगे जिसमें सांस लेने लायक साफ हवा होगी स्वच्छ वातावरण होगा और पीने के लिए साफ पानी मिलेगा.