नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है और अलग-अलग तरह के मामले भी सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद में एक युवक बसपा से टिकट न मिलने की वजह से नाराज होकर खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर एक अपार्टमेंट में पहुंच गया. युवक को सूचना मिली थी कि वहां पर पार्टी पदाधिकारी मौजूद हैं. इसके बाद युवक ने खूब हंगामा किया, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है. बाद में पुलिस को बुलाया गया. युवक ने इस दौरान कई संगीन आरोप लगाए.
काफी देर तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा: दरअसल मामला गाजियाबाद के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस के पास के इलाके का है. यहां पर आदर्श नाम के युवक ने तनुश्री सोसाइटी में गुरुवार रात बसपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी के ऑफिस पहुंचकर जमकर हंगामा किया. उसने दावा किया कि वह खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आया है और अगर उसे पार्टी से टिकट नहीं दिया गया तो वह खुद को आग लगा लेगा. आदर्श ने कहा कि वह पार्षद पद के लिए बसपा से टिकट मांग रहा है. नेताओं ने उससे कई काम करवाए, लेकिन वादा करने के बावजूद टिकट नहीं दिया.
यह भी पढ़ें-Action on Viral Video: वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों का कटा चालान, ट्रैफिक पुलिस ने पेश की नजीर
युवक ने लगाए संगीन आरोप: साथ ही युवक ने यह भी आरोप लगाया कि उसने काफी पैसे खर्च किए हैं. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और जिसने मौके पर पहुंचकर युवक को शांत कराया. उसने पदाधिकारियों के नाम लेकर यह आरोप लगाया कि उन्होंने उसका इस्तेमाल किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं बसपा पदाधिकारियों की तरफ इसपर कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें-Rajkot Viral Video: राजकोट के बुजुर्ग ने बाइक पर किया स्टंट, वीडियो वायरल