ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: नए सब-रजिस्ट्रार ऑफिस के विरोध में अधिवक्ताओं का धरना जारी - bar association president mahipal bhati

दादरी तहसील में अधिवक्ता व बैनामा लेखक कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. दादरी सब रजिस्ट्रार कार्यालय की एक ब्रांच ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थापित करने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक यह अधिसूचना निरस्त नहीं की जाती उनका आंदोलन जारी रहेगा. अगर उनकी मांगें शीघ्र नहीं मानी गईं तो वे पूरे जिले के अधिवक्ताओं को एक साथ लाकर धरना प्रदर्शन करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 8:26 PM IST

नए सब-रजिस्ट्रार ऑफिस के विरोध में अधिवक्ताओं का धरना जारी

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी तहसील में सब रजिस्टार ऑफिस है, जहां जमीनों के बैनामे किए जाते हैं. एक नया सब रजिस्ट्रार ऑफिस ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनाने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. दादरी सब रजिस्टार ऑफिस से 29 गांवों को हटाकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनने वाले सब रजिस्ट्रार में जोड़ा जाएगा, जिसका दादरी तहसील के अधिवक्ता व बैनामा लेखक विरोध कर रहे हैं. इसी को लेकर प्रदर्शनकारी कई दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं.

जिले की सबसे बड़ी तहसील दादरी है. इसके अंतर्गत नोएडा के सभी गांव आते हैं. यहां पर जमीन खरीदने व बेचने के लिए सभी को रजिस्ट्री कराने के लिए दादरी तहसील आना पड़ता है. 29 गांवों को दादरी तहसील से हटाकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनने वाले सब रजिस्ट्रार कार्यालय से जोड़ने की अधिसूचना जारी की गई है. जिसका दादरी तहसील के बैनामा लेखक व अधिवक्ता विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि दादरी सबसे पुरानी तहसील है. ऐसे में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 29 गांव के लोगों के लिए बनाए जाने वाले सब रजिस्ट्रार कार्यालय से लोगों को परेशानी होगी.

इसे भी पढ़ें: Bar Council of Delhi: BCD में रजिस्ट्रेशन के लिए दिल्ली के पते का आधार कार्ड अनिवार्य, हाईकोर्ट में याचिका दायर

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महिपाल भाटी ने बताया कि दादरी तहसील कंपाउंड में काफी जगह है. अगर दूसरा सब रजिस्टर कार्यालय बनाना है तो वह भी यहां आसानी से बनाया जा सकता है. लेकिन सरकार दूसरा सब रजिस्ट्रार कार्यालय ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बना रही है. जिससे वहां पर बैनामा कराने के दौरान इन अधिवक्ताओं व बैनामा लेखकों को दिक्कत होगी. क्योंकि उन्हें ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ेगी. दादरी तहसील के अंदर ही रजिस्ट्रार कार्यालय रहना चाहिए अगर हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं और अधिसूचना निरस्त नहीं की जाती तो उसके लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

अधिवक्ताओं ने बताया कि दूसरी जगह सब रजिस्ट्रार कार्यालय बनने से अधिवक्ता, बैनामा लेखक, टाइपिस्ट और स्टांप विक्रेता आदि लोग प्रभावित होंगे. इसको लेकर उन्होंने दादरी विधायक तेजपाल नागर सहित जनप्रतिनिधियों से अधिसूचना रद्द करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: Road Accident: तीन महीने में आश्रम चौक से सराय काले खां के बीच हुए 18 हादसे, तीन लोगों ने गंवाई जान

नए सब-रजिस्ट्रार ऑफिस के विरोध में अधिवक्ताओं का धरना जारी

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी तहसील में सब रजिस्टार ऑफिस है, जहां जमीनों के बैनामे किए जाते हैं. एक नया सब रजिस्ट्रार ऑफिस ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनाने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. दादरी सब रजिस्टार ऑफिस से 29 गांवों को हटाकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनने वाले सब रजिस्ट्रार में जोड़ा जाएगा, जिसका दादरी तहसील के अधिवक्ता व बैनामा लेखक विरोध कर रहे हैं. इसी को लेकर प्रदर्शनकारी कई दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं.

जिले की सबसे बड़ी तहसील दादरी है. इसके अंतर्गत नोएडा के सभी गांव आते हैं. यहां पर जमीन खरीदने व बेचने के लिए सभी को रजिस्ट्री कराने के लिए दादरी तहसील आना पड़ता है. 29 गांवों को दादरी तहसील से हटाकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनने वाले सब रजिस्ट्रार कार्यालय से जोड़ने की अधिसूचना जारी की गई है. जिसका दादरी तहसील के बैनामा लेखक व अधिवक्ता विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि दादरी सबसे पुरानी तहसील है. ऐसे में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 29 गांव के लोगों के लिए बनाए जाने वाले सब रजिस्ट्रार कार्यालय से लोगों को परेशानी होगी.

इसे भी पढ़ें: Bar Council of Delhi: BCD में रजिस्ट्रेशन के लिए दिल्ली के पते का आधार कार्ड अनिवार्य, हाईकोर्ट में याचिका दायर

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महिपाल भाटी ने बताया कि दादरी तहसील कंपाउंड में काफी जगह है. अगर दूसरा सब रजिस्टर कार्यालय बनाना है तो वह भी यहां आसानी से बनाया जा सकता है. लेकिन सरकार दूसरा सब रजिस्ट्रार कार्यालय ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बना रही है. जिससे वहां पर बैनामा कराने के दौरान इन अधिवक्ताओं व बैनामा लेखकों को दिक्कत होगी. क्योंकि उन्हें ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ेगी. दादरी तहसील के अंदर ही रजिस्ट्रार कार्यालय रहना चाहिए अगर हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं और अधिसूचना निरस्त नहीं की जाती तो उसके लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

अधिवक्ताओं ने बताया कि दूसरी जगह सब रजिस्ट्रार कार्यालय बनने से अधिवक्ता, बैनामा लेखक, टाइपिस्ट और स्टांप विक्रेता आदि लोग प्रभावित होंगे. इसको लेकर उन्होंने दादरी विधायक तेजपाल नागर सहित जनप्रतिनिधियों से अधिसूचना रद्द करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: Road Accident: तीन महीने में आश्रम चौक से सराय काले खां के बीच हुए 18 हादसे, तीन लोगों ने गंवाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.