ETV Bharat / state

मुझे राखी बांध दे, मैं दूंगा सपोर्ट! गाजियाबाद में बिल्डिंग की छत पर चढ़ी युवती की इस तरह ACP ने जान बचाई - एसीपी स्वतंत्र सिंह

ACP saved life of girl: गाजियाबाद में गुरुवार को पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला. यहां बिल्डिंग की छत पर चढ़ी युवती की जान एसीपी ने भाई बनकर बचा ली. लोगों ने बताया कि युवती आत्महत्या करने के लिए छत पर चढ़ गई थी.

ACP saved life of girl
ACP saved life of girl
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 31, 2023, 10:13 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 2:49 PM IST

एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बिल्डिंग की छत पर चढ़ी युवती की जान बचाई

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के रिहायशी इलाके में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक लड़की बिल्डिंग की छत के किनारे पर खड़ी हो गई. यह देख लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को सकुशल नीचे उतारा. लोगों का कहना है कि वह आत्महत्या करना चाहती थी. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

मामला इंदिरापुरम इलाके के अभय खंड पुलिस चौकी के पास का है. यहां युवती को छत के किनारे पर देख लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. लोगों ने उसे काफी समझाया भी. काफी मान मनौव्वल के बाद पुलिस ने युवती को रेस्क्यू किया. इस दौरान एसीपी स्वतंत्र सिंह ने युवती से कहा, 'आज रंक्षाबंधन है न, मुझे राखी बांध दे, मैं सपोर्ट दूंगा.' अभी तक युवती के ऐसा करने के पीछे का कारण नहीं सामने आया है.

यह भी पढ़ें-Raksha Bandhan 2023: गाजियाबाद के डसना जेल में कैदी भाइयों को बहनों ने बांधी राखी, जेल में विशेष इंतजाम

एसीपी स्वतंत्र सिंह ने कहा कि गुरुवार शाम छह बजे इंदिरापुरम से सूचना मिली कि एक हाउसिंग सोसाइटी में चौथी मंजिल पर युवती चढ़कर आत्महत्या का प्रयास कर रही है. इसके बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और युवती से बातचीत कर उसे वहां से रेस्क्यू किया गया. युवती नीचे उतरते ही बेहोश हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, युवती की मां का कुछ समय पहले देहांत हो गया था. हाल ही में उसके पिता ने उसे डांट दिया था, जिससे वह डर गई थी. उन्होंने बताया कि जब युवती से बात की जा रही थी तो वह बार-बार अपने पिता के बर्ताव को लेकर बात कर रही थी. युवती अब पूरी तरह से सुरक्षित है.

यह भी पढ़ें-अतिरिक्त बसों के संचालन के बाद भी महिलाओं को नहीं मिली सीट, रक्षाबंधन पर परेशानी भरा रहा सफर

एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बिल्डिंग की छत पर चढ़ी युवती की जान बचाई

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के रिहायशी इलाके में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक लड़की बिल्डिंग की छत के किनारे पर खड़ी हो गई. यह देख लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को सकुशल नीचे उतारा. लोगों का कहना है कि वह आत्महत्या करना चाहती थी. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

मामला इंदिरापुरम इलाके के अभय खंड पुलिस चौकी के पास का है. यहां युवती को छत के किनारे पर देख लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. लोगों ने उसे काफी समझाया भी. काफी मान मनौव्वल के बाद पुलिस ने युवती को रेस्क्यू किया. इस दौरान एसीपी स्वतंत्र सिंह ने युवती से कहा, 'आज रंक्षाबंधन है न, मुझे राखी बांध दे, मैं सपोर्ट दूंगा.' अभी तक युवती के ऐसा करने के पीछे का कारण नहीं सामने आया है.

यह भी पढ़ें-Raksha Bandhan 2023: गाजियाबाद के डसना जेल में कैदी भाइयों को बहनों ने बांधी राखी, जेल में विशेष इंतजाम

एसीपी स्वतंत्र सिंह ने कहा कि गुरुवार शाम छह बजे इंदिरापुरम से सूचना मिली कि एक हाउसिंग सोसाइटी में चौथी मंजिल पर युवती चढ़कर आत्महत्या का प्रयास कर रही है. इसके बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और युवती से बातचीत कर उसे वहां से रेस्क्यू किया गया. युवती नीचे उतरते ही बेहोश हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, युवती की मां का कुछ समय पहले देहांत हो गया था. हाल ही में उसके पिता ने उसे डांट दिया था, जिससे वह डर गई थी. उन्होंने बताया कि जब युवती से बात की जा रही थी तो वह बार-बार अपने पिता के बर्ताव को लेकर बात कर रही थी. युवती अब पूरी तरह से सुरक्षित है.

यह भी पढ़ें-अतिरिक्त बसों के संचालन के बाद भी महिलाओं को नहीं मिली सीट, रक्षाबंधन पर परेशानी भरा रहा सफर

Last Updated : Sep 1, 2023, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.