नई दिल्ली/नोएडा: आर्मडा मार्ट में लोगों से पैसा लगवाकर अधिक लाभ देने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले वांछित को बुधवार को सेक्टर-63 थाने की पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान गुजरात के अहमदाबाद के परशुराम के रूप में हुई है. इसके अन्य साथियों की पुलिस तलाश मे जुटी हुई है.
कोलकाता से गिरफ्तार आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लंबे समय से गुजरात, अहमदाबाद और कोलकाता सहित अन्य जगहों पर लोकेशन बदलकर रह रहा था. गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को बोव बाजार स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया है. नोएडा थाना सेक्टर-63 के प्रभारी अमित मान ने बताया कि कुछ समय पहले एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दी थी कि परशुराम ने आर्मडा मार्ट में पैसे लगाने व अधिक लाभ कमाने के नाम पर उसके और उसके साथी से लाखों रुपये ले लिए. पैसे लेने के बाद आरोपी ने फोन बंद कर लिया. जांच के क्रम में यह जानकारी सामने आई कि परशुराम और उसके साथियों ने आर्मडा मार्ट की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है.
उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कुछ माह पूर्व एक टीम बनाई गई थी, जो पिछले तीन महीने से कई ठिकानों पर दबिश दे रही थी. परशुराम के कई साथी इस मामले में पूर्व में जेल जा चुके हैं. साथ ही कई अन्य की गिरफ्तारी शेष है. उसकी गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास कर रही हैं. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर गैंग का भंडाफोड़ किया जाएगा.
एटीएम कार्ड रीडर ही उखाड़कर ले गए बदमाश
वहीं, नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के गांव वाजिदपुर में पीएनबी के एटीएम से दो शातिर बदमाशों ने एटीएम कार्ड रीडर ही उखाड़कर ले गए. पुलिस ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैद हो गई है. बैंक के शाख प्रबंधक ने अज्ञात युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बैंक के शाखा प्रबंधक अश्वनी कुमार ने शिकायत में बताया कि मंगलवार सुबह जब वह बैंक पहुंच कर एटीएम चेक किया. देखा तो उसमें कार्ड रीडर नहीं था. फिर बैंक में मौजूद मोहसिन नामक ग्राहक ने बताया कि वह अपने मामा के रुपये निकालने बैंक आया था. उस दौरान एटीएम केबिन में दो युवक मौजूद थे. जैसे ही एटीएम कार्ड मशीन में डाला तो कार्ड फंस गया. दोनों में से एक युवक ने एक मोबाइल नंबर दिया और कहा कि इस नंबर पर कॉल करो तो मदद हो जाएगी. कॉल करने वाले ने पिन नंबर मशीन में डलवाया तब भी कार्ड बाहर नहीं निकला. इसकी सूचना देने जैसे ही बैंक गया तो मैसेज आया कि खाते से दो हजार रुपये निकल गए हैं.
ये भी पढ़ें : Crime in Delhi: जामिया नगर में संदूक में मिले दो बच्चों की मौत का खुला राज !