नई दिल्ली: एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें में एक शख्स कुछ सामान लेकर जाता नजर आ रहा है. इसी दौरान गाय के साथ खड़े बछड़े ने शख्स को धक्का मार दिया. इस बात से बौखलाया शख्स ने पहले तो बछड़े को हाथ और पैर से मारा इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो वह ईंट से उसे तब तक मारता रहा जब तक कि बछड़ा सड़क पर गिरकर बेसुध ना हो गया.
ये भी पढ़ें- जीटीबी अस्पताल में फिर शुरू हो रही ओपीडी सेवा, डेढ़ घंटे खुलेगा डिपार्टमेंट
बछड़े को अस्पताल में कराया गया भर्ती
मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी की पहचान कमल सिंह के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बछड़े को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.