नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पत्नी से विवाद के बाद अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची की गला दबाकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने खुर्जा अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पत्नी से विवाद हो जाने के बाद अपनी ही डेढ़ साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी थी और वहां से फरार हो गया था. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दरअसल, जेवर कस्बे में आरोपी दीपक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. शुक्रवार की रात को आरोपी का अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया जिसके बाद उसने पत्नी को घर से बाहर भगा दिया और घर में मौजूद छोटी डेढ़ वर्षीय बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी. वहां मौजूद अन्य बच्चों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई जिसके बाद पत्नी ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की.
जेवर कस्बे में रहने वाले दीपक की 12 वर्ष पहले शादी हुई थी. दीपक की चार बेटी और एक बेटा है. शुक्रवार रात दीपक का अपनी पत्नी से विवाद हो गया, जिसके बाद उसने पत्नी को घर से बाहर भेज दिया और अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं घर पर मौजूद अन्य बच्चों ने घर से भागकर अपनी जान बचाई. बच्ची की हत्या की जानकारी होने पर दीपक की पत्नी ने जेवर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसका पति शराब का आदी है. पीड़िता का शुक्रवार की शाम पति से विवाद हो गया था, जिसके बाद ये सारी घटनाएं हुई.
ये भी पढ़ेंः नए संसद में सेंगोल, विपक्षी पार्टियों ने परंपरा पर उठाए सवाल
207 बकरे-बकरियां कराई गई मुक्तः वहीं, नोएडा की दो थानों की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो गाड़ियों में ठूंस-ठूंस कर भरी हुई बकरे और बकरियों को मुक्त कराया है. इसमें पुलिस ने 207 बकरे-बकरियों को मुक्त करा कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पहली गिरफ्तारी नोएडा के थाना फेस वन पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप में ठूंस-ठूंस कर भरकर ले जाई जा रही 100 बकरियों को थाना क्षेत्र के सेक्टर 4 के पास से मुक्त कराकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा पशु क्रुरता अधिनियम के अन्तर्गत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 107 बकरा-बकरी और एक टाटा ट्रक सेक्टर 17 के पास से बरामद हुई है.
ये भी पढ़ेंः नोएडाः नाले में मिला महिला का शव, दिल्ली से बहकर आने की आशंका