नारे लगाते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेयर बिपिन बिहारी के फैसले को तुगलकी करार दिया. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने मांग की कि पार्षदों का निलंबन वापस लिया जाए.
आप कार्यकर्ताओं ने मौके पर कहा कि आप के सभी पार्षदों का निलंबन अलोकतांत्रिक तरीके से किया गया है. मेयर ने एकतरफा फैसला किया है. बीजेपी के जिस पार्षद ने आप के मुस्लिम पार्षद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
बता दें सदन की कार्यवाही के दौरान दोनों पार्टियों के पार्षदों में सीधी भिड़ंत हो गई थी. पार्षदों ने सदन में माईक तक उखाड़ डाले. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पार्षद पर आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया था.