नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कल्याणपुरी और त्रिलोकपुरी निगम सीट से उपचुनाव में विजय आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित निगम पार्षद धीरेंद्र कुमार और विजय कुमार ने निगम मुख्यालय में पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष मनोज त्यागी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया और अपने दायित्व के बारे में जानकारी ली.
दोनों पार्षदों ने माना कि अगले निगम चुनाव के लिए जब उल्टी गिनती शुरू हुई है, तब वह विजय हुई है. इसलिए उन्होंने पहले ही दिन से काम करना शुरू कर दिया है. नवनिर्वाचित पार्षदों ने कहा कि उनके पूर्व पार्षद रहे और वर्तमान विधायकों द्वारा क्षेत्र में शानदार काम किया जा रहा है.
दोनों पार्षदों ने कहा कि निगम की सबसे बड़ी समस्या सफाईकर्मियों का वेतन समय पर ना मिलने की बात आ रही है . दोनों ने कहा कि क्षेत्र की साफ-सफाई उनकी पहली प्राथमिकता है. मनोज त्यागी ने कहा कि हमारे दोनों जीत कर आए नए साथी मेहनती व कर्मठ है. इनकी क्षेत्र में अपनी पहचान है इसका लाभ जनता व निगम दोनों को मिलेगा.