नई दिल्ली/गाजियाबाद: आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में लगातार अपनी पैठ बनाने का प्रयास कर रही है. इसके लिए पार्टी द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में सम्मेलनों का आयोजन कर लोगों को पार्टी में शामिल कराया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को गाजियाबाद में मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत पार्टी के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
इस दौरान आप के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में पार्टी के विस्तार के लिए तीन महीने का टारगेट रखा गया है. अगले तीन महीने के अंदर पार्टी प्रदेश की सभी विधानसभा, जिला और ब्लॉक स्तर पर में अपनी कमेटियां बनाएगी. उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी द्वारा मजबूती से संघर्ष और संगठन निर्माण किया जाएगा.
वहीं, मणिपुर की घटना को लेकर उन्होंने कहा की पार्टी द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. उन्होंने इस घटना के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया. अगर 90 दिन तक प्रधानमंत्री देश के एक हिस्से में हो रही हिंसा पर चुप रहेंगे और वहां का भ्रमण न कर दुनिया की सैर में व्यस्त रहेंगे तो ऐसी ही घटनाएं होंगी. मणिपुर में जो घटना हुई उसकी उम्मीद तालिबान में तो की जा सकती है लेकिन हिंदुस्तान में नहीं. मणिपुर में महिलाओं के साथ बलात्कार किया जा रहा है. साथ ही बच्चों और बुजुर्गों की भी हत्याएं हो रही हैं.
उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया में वसुदैव कुटुंबकम का देश कहा जाता है. प्रधानमंत्री को संसद में मणिपुर की घटना को लेकर क्या कार्रवाई की जा रही है, इसके बारे में जानकारी देनी चाहिए. आम आदमी पार्टी की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी से मणिपुर के मामलों की जांच कराई जानी चाहिए. साथ ही मणिपुर के मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.
यह भी पढ़ें-Manipur Violence: मणिपुर पहुंची स्वाति मालीवाल, बोलीं- राज्य के लोगों की मदद करने आई हूं
वहीं 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि, NDA के खिलाफ विपक्ष का गठबंधन INDIA खड़ा हुआ है. 2024 में भाजपा को INDIA करारा जवाब देगी. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोडूंगा. उनके इस कथन का मतलब अब समझ में आया है. इसका मतलब था कि एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोडूंगा और सबको भाजपा ज्वाइन कराऊंगा. 2014 से देश में एक नया वॉशिंग पाउडर आया है, जिससे, हत्या, लूट, भ्रष्टाचार, डकैती आदि सभी दाग खुल जाते हैं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में बाढ़ आई नहीं बल्कि भाजपा और आप द्वारा लाई गई है - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस