नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता और 'एक छोटी सी आशा' एनजीओ के अध्यक्ष जुगल अरोड़ा ने कृष्णा नगर इलाके में झुग्गी झोपड़ियों में जाकर जरूरतमंदों के बीच मास्क का वितरण किया. जुगल अरोड़ा ने बताया कि क्षेत्र के झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों को उनकी तरफ से लगातार मास्क का वितरण किया जा रहा है, वह खुद रोजाना बस्तियों में जाकर जरूरतमंदों में मास्क बांटते हैं.
साथ ही उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक भी करते हैं. इसके अलावा वह अपनी एनजीओ 'एक छोटी सी आशा' के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को मदद पहुंचाने में जुटे हैं. क्षेत्र में सैनिटाइजेशन के साथ ही टीकाकरण कैंप का भी उनकी की तरफ से आयोजन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः-न्यू अशोक नगर में निगम का सैनिटाइजेशन अभियान, पार्षद रजनी पांडे ने बांटे मास्क
इसके अलावा क्षेत्र में समय-समय पर कोरोना जांच शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है, ताकि क्षेत्र के लोगों को कोरोना जांच में किसी तरीके की परेशानी ना हो. अरोड़ा ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को वैक्सीन रजिस्ट्रेशन में भी मदद कर रहे हैं.