नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल के निगम मुख्यालय स्थित कार्यालय में विपक्षी आम आदमी पार्टी के पार्षद धरने पर बैठ गए. नेता प्रतिपक्ष मनोज त्यागी खुद धरने में शामिल हैं.
मनोज त्यागी ने कहा कि सदन की बैठक में सत्ता पक्ष की तरफ से बिना चर्चा के प्रस्ताव पास किया जाता है. आज भी सदन की बैठक में कई प्रस्ताव को बिना चर्चा के पास कर दिया गया, निगम में विपक्ष की आवाज को दबाया जाता है.
विपक्ष जनता की आवाज सदन में उठाता है, लेकिन सत्ता पक्ष को इससे कोई सरोकार नहीं है. मनोज त्यागी ने कहा कि बिना चर्चा के कोई प्रस्ताव पास नहीं होना चाहिए. उन्होंने मेयर के सामने मांग रखी है कि जो भी प्रस्ताव बिना चर्चा के पास किए गए हैं. उन्हें दोबारा से सदन की बैठक बुलाकर चर्चा कर पास किया जाए.
ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया की विधानसभा में AAP को झटका, 50 से ज्यादा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल
हालांकि इस मामले में मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने ईटीवी भारत से कहा कि विपक्ष को जनता के मुद्दे से कोई सरोकार नहीं है. सदन की बैठकों में विपक्षी हमेशा हंगामा करते हैं. सदन चलने नहीं देते हैं, जिसकी वजह से जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं हो जाती है और जनता के हित के लिए प्रस्ताव को पास करना पड़ता है.