नई दिल्ली: दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि सुधार कानून के खिलाफ महीनों से आंदोलन कर रहे किसानों को जब मच्छर सताने लगा तो उन्होंने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष मनोज त्यागी से धरना स्थल पर फॉगिंग कराने की मांग की. किसानों की मांग पर मनोज त्यागी निगम कर्मचारियों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और किसान नेता राकेश टिकैत की मौजूदगी में न केवल फॉगिंग करवाया बल्कि खुद भी फॉगिंग करते नजर आये.
इस दौरान उनके साथ दिल्ली वेस्ट विनोद नगर के निगम पार्षद गीता रावत, कल्याणपुरी वार्ड के निगम पार्षद धीरेंद्र बंटी गौतम और त्रिलोकपुरी वार्ड के निगम पार्षद विजय कुमार मौजूद रहे. मनोज त्यागी ने बताया कि किसानों ने उन्हें मच्छरों से हो रही परेशानियों से अवगत कराया था. इसी को देखते हुए वह निगम कर्मचारियों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और वहां उन्होंने सभी टेंटो में फॉगिंग कार्रवाई.
ये भी पढ़ें: अगले सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली में मौसम खराब रहने की संभावना:मौसम विभाग
मनोज त्यागी का कहना है कि केंद्र की गूंगी सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है. किसान महीनों से कृषि सुधार कानून को वापस लेने की मांग को लेकर सड़कों पर रहने को मजबूर हैं, लेकिन केंद्र सरकार इनकी बातों को नहीं सुन रही है. आने वाले चुनाव में यही किसान उन्हें सत्ता से उखाड़ फेकेंगे.