ETV Bharat / state

एमसीडी चुनाव टाले जाने पर आप पार्षदों का निगम की बैठक में हंगामा

author img

By

Published : Mar 12, 2022, 10:02 AM IST

MCD चुनाव को टाले जाने के बाद से ही आम आदमी पार्टी बीजेपी और चुनाव आयोग दोनों पर हमलावर है. सीएम केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से लेकर निगम के पार्षद तक चुनाव आयोग पर बीजेपी के दबाव में काम करने का आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम की आम सभा की बैठक में आप पार्षदों ने वेल में आकर जमकर नारेबाजी की और पोस्टर बैनर लहराए.

edmc
edmc

नई दिल्ली: चुनाव आयोग की तरफ से दिल्ली नगर निगम चुनाव टाले जाने को लेकर आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग और बीजेपी पर हमलावर है. शुक्रवार को हुई पूर्वी दिल्ली नगर निगम की आम सभा की बैठक में चुनाव आयोग की तरफ से एमसीडी चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं किए जाने को लेकर आप पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. आप पार्षदों ने वेल में आकर नारेबाजी की और बीजेपी पर चुनाव से भागने का आरोप लगाया.

आम सभा की बैठक में आम आदमी पार्टी के पार्षद हाथों में पोस्टर और बैनर लहराते हुए वेल में आ गए और जमकर नारेबाजी की. आप पार्षदों ने आरोप लगाया कि दिल्ली नगर निगम में भाजपा जमकर भ्रष्टाचार कर रही है. पार्क की जमीन को भी प्राइवेट बिल्डरों को सौंप दिया है और जब चुनाव की बारी आई और जनता इन्हें सबक सिखाने की सोच रही है तो वह चुनाव से भाग रही है. चुनाव आयोग को डरा धमका कर निगम चुनाव का डेट टलवा दिया.

आप पार्षदों का आम सभा की बैठक में हंगामा

ये भी पढ़ें: MCD चुनाव टालने पर भड़के केजरीवाल, केंद्र के सामने झुका चुनाव आयोग

इस मामले पर मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है. वह चुनाव से भागती नहीं है. श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली नगर निगम को उसके हक का पैसा नहीं दिया जिसकी वजह से वह आज अपने कर्मचारियों को भी वेतन नहीं दे पा रहे हैं. लोगों की परेशानियों को देखते हुए केंद्र सरकार कुछ सुधार करने का सोच रही है तो इसमें बुराई क्या है.

AAP councilors created ruckus
आप पार्षदों का हंगामा

ये भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों का एलान टला, तय समय पर होंगे चुनाव : चुनाव आयोग

बताते चलें कि नौ मार्च को MCD चुनावों की घोषणा होनी थी, लेकिन दिल्ली निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एसके श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर चुनाव के लिए तारीखों का एलान टाले जाने की जानकारी देते हुए कहा था कि दिल्ली नगर निगम का चुनाव अपने तय समय पर ही होंगे, लेकिन फिलहाल के लिए तारीखों का एलान टाल दिया गया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि LG अनिल बैजल के जरिए केंद्र सरकार की ओर से कोई आदेश आया है, जिसको लेकर विधिक परामर्श करने के लिए तारीखों का एलान टालना पड़ा है.

AAP councilors created ruckus
आप पार्षदों का हंगामा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: चुनाव आयोग की तरफ से दिल्ली नगर निगम चुनाव टाले जाने को लेकर आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग और बीजेपी पर हमलावर है. शुक्रवार को हुई पूर्वी दिल्ली नगर निगम की आम सभा की बैठक में चुनाव आयोग की तरफ से एमसीडी चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं किए जाने को लेकर आप पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. आप पार्षदों ने वेल में आकर नारेबाजी की और बीजेपी पर चुनाव से भागने का आरोप लगाया.

आम सभा की बैठक में आम आदमी पार्टी के पार्षद हाथों में पोस्टर और बैनर लहराते हुए वेल में आ गए और जमकर नारेबाजी की. आप पार्षदों ने आरोप लगाया कि दिल्ली नगर निगम में भाजपा जमकर भ्रष्टाचार कर रही है. पार्क की जमीन को भी प्राइवेट बिल्डरों को सौंप दिया है और जब चुनाव की बारी आई और जनता इन्हें सबक सिखाने की सोच रही है तो वह चुनाव से भाग रही है. चुनाव आयोग को डरा धमका कर निगम चुनाव का डेट टलवा दिया.

आप पार्षदों का आम सभा की बैठक में हंगामा

ये भी पढ़ें: MCD चुनाव टालने पर भड़के केजरीवाल, केंद्र के सामने झुका चुनाव आयोग

इस मामले पर मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है. वह चुनाव से भागती नहीं है. श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली नगर निगम को उसके हक का पैसा नहीं दिया जिसकी वजह से वह आज अपने कर्मचारियों को भी वेतन नहीं दे पा रहे हैं. लोगों की परेशानियों को देखते हुए केंद्र सरकार कुछ सुधार करने का सोच रही है तो इसमें बुराई क्या है.

AAP councilors created ruckus
आप पार्षदों का हंगामा

ये भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों का एलान टला, तय समय पर होंगे चुनाव : चुनाव आयोग

बताते चलें कि नौ मार्च को MCD चुनावों की घोषणा होनी थी, लेकिन दिल्ली निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एसके श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर चुनाव के लिए तारीखों का एलान टाले जाने की जानकारी देते हुए कहा था कि दिल्ली नगर निगम का चुनाव अपने तय समय पर ही होंगे, लेकिन फिलहाल के लिए तारीखों का एलान टाल दिया गया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि LG अनिल बैजल के जरिए केंद्र सरकार की ओर से कोई आदेश आया है, जिसको लेकर विधिक परामर्श करने के लिए तारीखों का एलान टालना पड़ा है.

AAP councilors created ruckus
आप पार्षदों का हंगामा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

For All Latest Updates

TAGGED:

mcdedmc
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.