ETV Bharat / state

Exclusive: आतिशी की चुनावी यात्रा, बच्ची ने दिया गुल्लक तो जिग्नेश मेवाणी ने मांगे वोट

author img

By

Published : May 10, 2019, 6:48 PM IST

Updated : May 10, 2019, 11:36 PM IST

शुक्रवार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार खत्म होना है. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों के नेताओं ने जनता के बीच जाकर खूब पसीना बहाया. इसी क्रम में हमने आम आदमी पार्टी की पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार आतिशी की पदयात्रा में शामिल होकर जनता का मूड और आतिशी के कैंपेन का तरीका जानने की कोशिश की.

आतिशी की चुनावी पद यात्रा

नई दिल्ली: सुबह 7 बजे से पूर्वी दिल्ली की आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी ने अपने कैंपेन की शुरुआत की. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने इस पदयात्रा का जायजा लिया. आतिशी ने आईटीओ के पास अन्ना कॉलोनी से अपनी पद यात्रा की शुरुआत की. यह अन्ना कॉलोनी झुग्गियों का इलाका है.

आतिशी की चुनावी पद यात्रा

बता दें कि आम आदमी पार्टी का विधानसभा चुनाव के समय से ही झुग्गियों पर जोर रहा है, जिसका असर इस पदयात्रा के दौरान भी दिखा. आतिशी के साथ पूरी झुग्गी के लोग खड़े नजर आए.

बच्ची ने आतिशी को दिया गुल्लक
अन्ना कॉलोनी में आतिशी लोगों से तो मिल ही रही थीं, साथ ही साथ वहां के सभी मंदिरों में भी एक-एक कर माथा टेकती नजर आईं. यहां आतिशी के कैम्पेन का खास प्रभाव तब दिखा, जब एक छोटी सी बच्ची अपना गुल्लक लेकर आतिशी को भेंट करने के लिए आ गई. उसने अपनी गुल्लक में अपने बचे हुए पैसे जमा कर रखे थे, जो उसने आतिशी को दे दिया. ईटीवी भारत से बातचीत में बच्ची ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने शिक्षा के क्षेत्र में बढ़िया काम किया है, इसलिए वह अपना गुल्लक उन्हें भेंट कर रही है. इसे लेकर आतिशी ने भी प्रसन्नता जाहिर की.

AAP Candidate Atishi Pad Yatra for lok sabha Chunav
आतिशी की चुनावी पद यात्रा

आतिशी के लिए जिग्नेश मेवाणी ने मांगे वोट
अन्ना कॉलोनी के बगल में संजय अमर कॉलोनी भी झुग्गियों का इलाका है, वहां भी आतिशी ने पदयात्रा की और घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात कर वोट मांगे. इसी तरह शाम में भी हम आतिशी की एक और पदयात्रा में शामिल हुए. पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर इलाके में आतिशी ने शाम 7 बजे से पदयात्रा शुरू की. इस पदयात्रा में आतिशी के साथ गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी भी शामिल हुए. यहां भी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों का भारी हुजूम आतिशी की पदयात्रा में दिखा. इस पदयात्रा के दौरान विधायक जिग्नेश मेवाणी भी अपने भाषण से लोगों को जोड़ते नजर आए.

AAP Candidate Atishi Pad Yatra for lok sabha Chunav
आतिशी की चुनावी पदयात्रा में नाचते AAP समर्थक

रात 10 बजे तक अशोक नगर इलाके में पदयात्रा चली. पदयात्रा के बाद आतिशी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उन्हें लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है और उन्हें उम्मीद है कि वे जरूर जीत दर्ज करेंगी. ईटीवी भारत ने इस पदयात्रा में शामिल हुए लोगों से भी बातचीत की और उनकी राय जाननी चाही.

इन स्टार प्रचारकों ने की AAP के लिए पदयात्रा
बता दें कि आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों का जोर पदयात्रा पर रहा है. एक तरफ भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी बड़े-बड़े नेताओं के साथ बड़ी-बड़ी रैलियां करते दिखे, वहीं इस पूरे चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों ने पदयात्रा पर जोर दिया. जितने भी बड़े स्टार प्रचारक आए, वो चाहे प्रकाश राज हों, जिग्नेश मेवाणी हों, स्वरा भास्कर हों, या फिर गुल पनाग, सभी ने 'आप' प्रत्याशियों की पदयात्रा में शिरकत की. अब देखना ये है कि पदयात्रा और कैम्पेन में पसीना बहाना क्या रंग दिखाता है.

नई दिल्ली: सुबह 7 बजे से पूर्वी दिल्ली की आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी ने अपने कैंपेन की शुरुआत की. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने इस पदयात्रा का जायजा लिया. आतिशी ने आईटीओ के पास अन्ना कॉलोनी से अपनी पद यात्रा की शुरुआत की. यह अन्ना कॉलोनी झुग्गियों का इलाका है.

आतिशी की चुनावी पद यात्रा

बता दें कि आम आदमी पार्टी का विधानसभा चुनाव के समय से ही झुग्गियों पर जोर रहा है, जिसका असर इस पदयात्रा के दौरान भी दिखा. आतिशी के साथ पूरी झुग्गी के लोग खड़े नजर आए.

बच्ची ने आतिशी को दिया गुल्लक
अन्ना कॉलोनी में आतिशी लोगों से तो मिल ही रही थीं, साथ ही साथ वहां के सभी मंदिरों में भी एक-एक कर माथा टेकती नजर आईं. यहां आतिशी के कैम्पेन का खास प्रभाव तब दिखा, जब एक छोटी सी बच्ची अपना गुल्लक लेकर आतिशी को भेंट करने के लिए आ गई. उसने अपनी गुल्लक में अपने बचे हुए पैसे जमा कर रखे थे, जो उसने आतिशी को दे दिया. ईटीवी भारत से बातचीत में बच्ची ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने शिक्षा के क्षेत्र में बढ़िया काम किया है, इसलिए वह अपना गुल्लक उन्हें भेंट कर रही है. इसे लेकर आतिशी ने भी प्रसन्नता जाहिर की.

AAP Candidate Atishi Pad Yatra for lok sabha Chunav
आतिशी की चुनावी पद यात्रा

आतिशी के लिए जिग्नेश मेवाणी ने मांगे वोट
अन्ना कॉलोनी के बगल में संजय अमर कॉलोनी भी झुग्गियों का इलाका है, वहां भी आतिशी ने पदयात्रा की और घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात कर वोट मांगे. इसी तरह शाम में भी हम आतिशी की एक और पदयात्रा में शामिल हुए. पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर इलाके में आतिशी ने शाम 7 बजे से पदयात्रा शुरू की. इस पदयात्रा में आतिशी के साथ गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी भी शामिल हुए. यहां भी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों का भारी हुजूम आतिशी की पदयात्रा में दिखा. इस पदयात्रा के दौरान विधायक जिग्नेश मेवाणी भी अपने भाषण से लोगों को जोड़ते नजर आए.

AAP Candidate Atishi Pad Yatra for lok sabha Chunav
आतिशी की चुनावी पदयात्रा में नाचते AAP समर्थक

रात 10 बजे तक अशोक नगर इलाके में पदयात्रा चली. पदयात्रा के बाद आतिशी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उन्हें लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है और उन्हें उम्मीद है कि वे जरूर जीत दर्ज करेंगी. ईटीवी भारत ने इस पदयात्रा में शामिल हुए लोगों से भी बातचीत की और उनकी राय जाननी चाही.

इन स्टार प्रचारकों ने की AAP के लिए पदयात्रा
बता दें कि आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों का जोर पदयात्रा पर रहा है. एक तरफ भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी बड़े-बड़े नेताओं के साथ बड़ी-बड़ी रैलियां करते दिखे, वहीं इस पूरे चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों ने पदयात्रा पर जोर दिया. जितने भी बड़े स्टार प्रचारक आए, वो चाहे प्रकाश राज हों, जिग्नेश मेवाणी हों, स्वरा भास्कर हों, या फिर गुल पनाग, सभी ने 'आप' प्रत्याशियों की पदयात्रा में शिरकत की. अब देखना ये है कि पदयात्रा और कैम्पेन में पसीना बहाना क्या रंग दिखाता है.

Intro:आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार खत्म होना है. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों के नेताओं ने जनता के बीच जाकर खूब पसीना बहाया. इसी क्रम में हमने आम आदमी पार्टी की पूर्वी दिल्ली उम्मीदवार आतिशी की पदयात्रा में शामिल होकर जनता का मूड और आतिशी के कैंपेन का तरीका जानने की कोशिश की.


Body:पूर्वी दिल्ली: सुबह 7 बजे से आतिशी ने अपने कैंपेन की शुरुआत की और हम उनके साथ उनकी पदयात्रा में निकले. आतिशी ने आईटीओ के पास अन्ना कॉलोनी से अपनी पद यात्रा की शुरुआत की. अन्ना कॉलोनी झुग्गियों का इलाका है. आम आदमी पार्टी का विधानसभा चुनाव के समय से ही झुग्गियों पर जोर रहा है और यह इस पदयात्रा में भी दिखा, जहां आतिशी के साथ पूरी झुग्गी के लोग खड़े नजर आए.

अन्ना कॉलोनी में आतिशी लोगों से तो मिल ही रही थीं, वहां के सभी मंदिरों में भी एक-एक कर माथा टेकती नजर आईं. यहां आतिशी के कैम्पेन का खास प्रभाव तब दिखा, जब एक छोटी सी बच्ची अपना गुल्लक लेकर आतिशी को भेंट करने के लिए आ गई. उसने अपनी गुल्लक में अपने बचे हुए पैसे जमा कर रखे थे, जो उसने आतिशी को दे दिया. ईटीवी भारत से बातचीत में बच्ची ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने शिक्षा के क्षेत्र में बढ़िया काम किया है, इसलिए वह अपना गुल्लक उन्हें भेंट कर रही है. इसे लेकर आतिशी ने भी प्रसन्नता जाहिर की.

अन्ना कॉलोनी के बगल में संजय अमर कॉलोनी भी झुग्गियों का इलाका है, वहां भी आतिशी ने पदयात्रा की और घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात कर वोट मांगे.

इसी तरह शाम में भी हम आतिशी की एक पदयात्रा में शामिल हुए. पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर इलाके में आतिशी ने शाम 7 बजे से पदयात्रा शुरू की. इस पदयात्रा में आतिशी के साथ गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी भी शामिल हुए. यहां भी कार्यकर्ताओं के साथ साथ स्थानीय लोगों का भारी हुजूम आतिशी की पदयात्रा में दिखा. इस पद यात्रा के दौरान विधायक जिग्नेश मेवानी भी अपने भाषण से लोगों को जोड़ते नजर आए.

रात 10 बजे तक अशोक नगर इलाके में पदयात्रा चली. पदयात्रा के बाद आतिशी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उन्हें लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है और उन्हें उम्मीद है कि वे जरूर जीत दर्ज करेंगीं. ईटीवी भारत ने इस पदयात्रा में शामिल हुए लोगों से भी बातचीत की और उनकी राय जाननी चाही.


Conclusion:आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों का जोर पदयात्रा पर रहा है. एक तरफ भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी बड़े बड़े नेताओं के साथ बड़ी बड़ी रैलियां करते दिखे, वहीं इस पूरे चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशी पदयात्रा पर जोर दिए. जितने भी बड़े स्टार प्रचारक आए, वो चाहे प्रकाश राज हों, जिग्नेश मेवानी हों, स्वरा भास्कर हों, या फिर गुल पनाग, सभी ने 'आप' प्रत्याशियों की पदयात्रा में भी शिरकत की. अब देखना यह है कि यह पदयात्रा और कैम्पेन में पसीना बहाना क्या रंग दिखाता है.
Last Updated : May 10, 2019, 11:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.